आतंकवाद, AI और रक्षा सहयोग… PM मोदी और UAE के राष्ट्रपति के बीच 2 घंटे की मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर बातचीत
विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत की छोटी लेकिन अहम दो घंटे की यात्रा के दौरान UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत की छोटी लेकिन अहम दो घंटे की यात्रा के दौरान UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की, जिसमें आतंकवाद, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रक्षा सहयोग और रणनीतिक निवेश मुख्य एजेंडा थे.
‘बेहद गर्मजोशी और करीबी रिश्ते’
विदेश सचिव विक्रम मिसरी के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच ‘बेहद गर्मजोशी और करीबी रिश्ते’ हैं और उन्होंने सीमित और प्रतिनिधिमंडल दोनों स्तरों पर बातचीत की. दोनों नेताओं की मौजूदगी में कई दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया, जो भारत-UAE साझेदारी की गहराई और व्यापकता को दिखाता है.
UAE के डेलीगेशन में अबू धाबी और दुबई के शाही परिवारों के सदस्य और मुख्य मंत्री शामिल थे, जिनमें दुबई के क्राउन प्रिंस और UAE के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन मकतूम भी शामिल थे.
स्ट्रैटेजिक डिफेंस पार्टनरशिप
इस दौरे का एक अहम नतीजा यह रहा कि भारत और UAE के बीच स्ट्रैटेजिक डिफेंस पार्टनरशिप के लिए एक फ्रेमवर्क एग्रीमेंट को पूरा करने की दिशा में काम करने के लिए एक लेटर ऑफ इंटेंट पर साइन किए गए. दोनों पक्षों ने स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर एक जॉइंट पहल के लिए एक लेटर ऑफ इंटेंट पर भी साइन किए, जिसमें दो लॉन्च फैसिलिटी और सैटेलाइट बनाने की क्षमताओं का डेवलपमेंट शामिल है.
आर्थिक और एनर्जी के क्षेत्र में एग्रीमेंट
आर्थिक और एनर्जी के क्षेत्र में, भारत को हर साल 0.5 मिलियन मीट्रिक टन LNG की सप्लाई के लिए एक लॉन्ग-टर्म सप्लाई एग्रीमेंट साइन किया गया, जिससे UAE भारत का दूसरा सबसे बड़ा LNG सप्लायर बन गया. गुजरात के धोलेरा में स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन के डेवलपमेंट में UAE की भागीदारी के लिए एक अलग लेटर ऑफ इंटेंट भी साइन किया गया.
खाद्य सुरक्षा और कृषि सहयोग पर भी खास तौर पर चर्चा हुई, जिसमें खाद्य क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा और तकनीकी जरूरतों पर एक MoU पर साइन किए गए, जिससे भारतीय किसानों को फायदा होने और UAE में खाद्य सुरक्षा मजबूत होने की उम्मीद है.
सिविल न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में पार्टनरशिप
दोनों पक्षों ने सिविल न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में पार्टनरशिप के मौकों को तलाशने पर सहमति जताई और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सहयोग के लिए प्राथमिकता वाला क्षेत्र बताया. इसके तहत, UAE भारत में डेटा सेंटर क्षमता में निवेश करेगा और दोनों देश एक सुपरकंप्यूटिंग क्लस्टर स्थापित करने में पार्टनरशिप करेंगे.
भारत और UAE ने आपसी मान्यता प्राप्त संप्रभुता पर आधारित एक नए ‘डेटा दूतावास’ की स्थापना पर भी विचार करने पर सहमति जताई. दोनों देश पश्चिम एशिया और अफ्रीका में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे और द्विपक्षीय साझेदारी की स्थायी विरासत को दर्शाने वाले एक अनोखे सांस्कृतिक स्थान के रूप में अबू धाबी में ‘हाउस ऑफ इंडिया’ स्थापित करने का फैसला किया.
लोगों के बीच संबंधों पर भी चर्चा हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने युवा आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने पर सहमति जताई, यह देखते हुए कि वर्तमान में लगभग 4.5 मिलियन भारतीय UAE में रहते हैं.
वैश्विक मुद्दों पर चर्चा
क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर, दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया पर विचारों का आदान-प्रदान किया और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्थन व्यक्त किया. उन्होंने सीमा पार आतंकवाद की कड़ी निंदा की और इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवाद के सभी अपराधियों, फाइनेंसरों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: IRFC Q3 Results: मुनाफा 10.5 फीसदी बढ़कर 1802 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में 1.5% की गिरावट
Latest Stories
IRFC Q3 Results: मुनाफा 10.5 फीसदी बढ़कर 1802 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में 1.5% की गिरावट
अगर ट्रंप ग्रीनलैंड खरीदना चाहें, तो कितना चुकाना होगा पैसा और अमेरिका पर कितना पड़ेगा बोझ
फ्यूचर्स के बाद अब रिटेल में भी ₹3 लाख पहुंची चांदी, सोना भी नई ऊंचाई पर; जानें क्या है नया भाव
