फ्यूचर्स के बाद अब रिटेल में भी ₹3 लाख पहुंची चांदी, सोना भी नई ऊंचाई पर; जानें क्या है नया भाव

सोने-चांदी की कीमत में लगातार रैली देखी जा रही है. यह सिलसिला आज यानी सोमवार, 19 जनवरी को भी देखा गया. चांदी की कीमत 3 लाख रुपये को पार करते हुए नए हाई पर पहुंच गई है. दूसरी ओर सोने की कीमत भी नए हाई पर पहुंच गया है. जानें क्या है नया भाव.

गोल्ड-सिल्वर रेट Image Credit: @Canva/Money9live

Gold and Silver Rate Today: घरेलू और वैश्विक बाजारों में मजबूत मांग के चलते चांदी के दाम सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. राजधानी दिल्ली में 1 किलो चांदी का भाव 3,02,600 रुपये तक पहुंच गया, जो शुक्रवार, 16 जनवरी के 2,92,600 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से लगभग 10,000 रुपये ज्यादा है. सोने के दामों में भी तेजी देखने को मिली. स्थानीय बुलियन मार्केट में सोना 1,900 रुपये की बढ़त के साथ 1,48,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स शामिल) पर पहुंच गया. इससे पहले शुक्रवार, 16 जनवरी को सोना 1,46,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक मांग और निवेशकों की रुचि में वृद्धि ने सोने और चांदी दोनों के दामों को नया रिकॉर्ड बनाने में मदद की है.

और आएगी तेजी?

चांदी की बढ़ती की कीमतों को देखकर कई निवेशकों ने यहां पर दांव भी लगाई है. वहीं, कई लोग इसे छूट चुके मौके के तौर पर देखकर परेशान भी हैं लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो चांदी की रैली अभी थमी नहीं है. HDFC Securities की Prime Research रिपोर्ट के मुताबिक, सोना और चांदी, दोनों में आने वाली रैली की कहानी अभी समाप्त नहीं हुई है. मैक्रो इकोनॉमिक हालात, सेंट्रल बैंकों की खरीद, सप्लाई की कमी और निवेशकों की बदलती सोच के चलते, 2026 यानी इस साल भी दोनों ही कीमती धातुओं को मजबूत सहारा मिलता रह सकता है.

कहां पहुंचेगी चांदी?

2025 की शुरुआत में गोल्ड-सिल्वर रेशियो करीब 90:1 था, लेकिन अब यह घटकर लगभग 57:1 पर आ गया है. ऐतिहासिक रूप से यह रेशियो 50:1 को संतुलित या सामान्य स्तर माना जाता है. विश्लेषकों के अनुसार, अगर सोने की कीमत लगभग 4,500 डॉलर के आसपास बनी रहती है और रेशियो 50:1 तक आता है, तो चांदी का भाव करीब 90 डॉलर तक पहुंच सकता है. वहीं, रेशियो 40:1 पर जाने पर चांदी 110 डॉलर से ऊपर जा सकती है, जो भारतीय बाजार में लगभग 3.50 लाख रुपये प्रति किलो के आसपास बैठती है. इन आंकड़ों से संकेत मिलता है कि आने वाले समय में चांदी, सोने की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है और निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बन सकती है.

फ्यूचर्स पर भी चढ़ा भाव

मालूम हो कि फ्यूचर्स में आज चांदी की कीमत 12220 रुपये की बढ़त के साथ 3,00,510 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, सोने का भाव भी MCX पर 2210 रुपये की बढ़त के साथ 1,45,300 रुपये पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- अगर ट्रंप ग्रीनलैंड खरीदना चाहें, तो कितना चुकाना होगा पैसा और अमेरिका पर कितना पड़ेगा बोझ