JioHotstar का प्लान 47% तक हुआ महंगा, जानें किन यूजर्स पर कितना पड़ेगा असर; इस डेट से लागू होंगी दरें

OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar ने अपने Super और Premium प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है और पहली बार सभी कैटेगरी में मंथली सब्सक्रिप्शन पेश किया है. नया प्राइस स्ट्रक्चर 28 जनवरी 2026 से लागू होगा, जिसमें मोबाइल यूजर्स के लिए 79 रुपये से शुरू होने वाला सस्ता ऑप्शन भी शामिल है.

जियोहॉटस्टार का बढ़ा सब्सक्रिप्शन प्लान Image Credit: @Tv9

JioHotstar Subscription Plan Increase: OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने Super और Premium कैटेगरी के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है, वहीं पहली बार सभी कैटेगरी में मंथली प्लान भी पेश किए गए हैं. नया प्राइस स्ट्रक्चर 28 जनवरी 2026 से लागू होगा. कंपनी के इस फैसले से जहां लंबे समय वाले प्लान (क्वार्टरली और एनुअल) महंगे हो गए हैं, वहीं मोबाइल यूजर्स के लिए 79 रुपये से शुरू होने वाला सस्ता मंथली ऑप्शन भी जोड़ा गया है, जिससे नए और शॉर्ट-टर्म यूजर्स को राहत मिलेगी.

क्यों बढ़ाए गए दाम?

JioHotstar का कहना है कि बीते एक साल में कंटेंट देखने का तरीका तेजी से बदला है. अब ज्यादा लोग कनेक्टेड टीवी, स्मार्ट टीवी और मल्टी-डिवाइस पर कंटेंट देख रहे हैं. खास तौर पर बड़े स्क्रीन पर स्ट्रीमिंग में तेज उछाल देखने को मिला है. इसी बदलाव को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने हाई-एंड प्लान्स की कीमतों में संशोधन किया है.

किसे कितना ज्यादा देना होगा?

मोबाइल यूजर्स के लिए क्वार्टरली और सालाना प्लान की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन Super और Premium कैटेगरी के यूजर्स को अब लंबे समय वाले प्लान के लिए ज्यादा भुगतान करना होगा. Premium प्लान का सालाना पैक अब 1,499 रुपये से बढ़कर 2,199 रुपये हो गया है. वहीं Super का एनुअल प्लान 899 रुपये से बढ़कर 1,099 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा दोनों ही कैटेगरी के क्वार्टरली प्लान्स के दाम भी बढ़ाए गए हैं.

पहली बार मंथली प्लान की सुविधा

JioHotstar ने पहली बार सभी कैटेगरी में मंथली सब्सक्रिप्शन शुरू किया है.

  • Mobile यूजर्स के लिए मंथली प्लान 79 रुपये
  • Super कैटेगरी में 149 रुपये प्रति माह
  • Premium में 299 रुपये प्रति माह

इससे उन यूजर्स को फायदा होगा जो लंबे समय के बजाय महीने के हिसाब से सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं.

नया प्लान: पुराने और नए दाम

Tier / कैटेगरीPlan Duration / अवधिOld Price / पुराना दाम (₹)New Price from Jan 28, 2026 / नया दाम (₹)
SuperQuarterly / तिमाही299349
Annual / सालाना8991,099
PremiumQuarterly / तिमाही499699
Annual / सालाना1,4992,199

हॉलीवुड कंटेंट को लेकर बदलाव

अब नए Super और Premium यूजर्स को हॉलीवुड कंटेंट सीधे इन प्लान्स में मिलेगा. हालांकि, मोबाइल यूजर्स को हॉलीवुड कंटेंट देखने के लिए अलग से पेड ऐड-ऑन लेना होगा. हालांकि, कंपनी ने साफ किया है कि मौजूदा सब्सक्राइबर्स को तब तक पुराने दामों पर ही सेवा मिलती रहेगी, जब तक उनका ऑटो-रिन्यू ऑन रहेगा. यानी जिन यूजर्स ने पहले से प्लान ले रखा है, उन्हें फिलहाल बढ़ी हुई कीमतों का असर नहीं पड़ेगा. JioHotstar ने बताया कि उसके ऐप को Google Play Store पर अब तक 1 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और देशभर में इसके 450 मिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. 

ये भी पढ़ें- Grok को ‘पड़ोस जैसा’ बनाने की तैयारी में मस्क की xAI, हिंदी-बंगाली स्पीकर्स की भर्ती; जानें क्या है योग्यता