50 की उम्र तक ऐसे बनाएं ₹2 करोड़ का फंड, CA ने समझाई पूरी गणित, बस फॉलो करना है SIP का यह तरीका

₹18,000 की मासिक Step-Up SIP को हर साल 6% बढ़ाकर 20 साल तक निवेश करने पर, 10% रिटर्न के साथ करीब ₹2 करोड़ का कॉर्पस बन सकता है. इस दौरान कुल निवेश लगभग ₹79.45 लाख रहता है, जबकि कंपाउंडिंग से रिटर्न ₹1.20 करोड़ से ज्यादा हो जाता है. इस फंड से रिटायरमेंट के बाद हर महीने ₹80,000 की इनकम भी की जा सकती है. आइये जानते हैं कैसे?

स्टेप अप SIP Image Credit: canva

अगर आप SIP शुरू करने की सोच रहे हैं या फिर अपनी मौजूदा SIP को स्टेप-अप के जरिए बढ़ाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए आंखें खोलने वाली हो सकती है. अक्सर लोग छोटी SIP को बेकार समझकर नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन कौशिक ने समझाया है कि कैसे ₹18,000 की मासिक स्टेप-अप SIP भी लंबे समय में करोड़ों का फंड बना सकती है. इससे यह साफ पता चलता है कि जल्दी SIP शुरू करना, हर साल थोड़ा-थोड़ा बढ़ाना और लंबे समय तक टिके रहना. आपको आर्थिक रूप से कितना मजबूत बना सकता है.

50 की उम्र तक बन सकता है ₹2 से ₹2.5 करोड़ का फंड

सीए नितिन कौशिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “₹18,000 की SIP ज्यादातर लोगों को बेकार लगती है, लेकिन अगर इसे हर साल सिर्फ 6% बढ़ाया जाए और 20 साल तक 10% के यथार्थ रिटर्न पर चलने दिया जाए तो शुरुआती 50 की उम्र तक करीब ₹2 से ₹2.5 करोड़ का कॉर्पस बन सकता है.”

उन्होंने बताया कि SIP का असली जादू शॉर्ट टर्म में नहीं, बल्कि लंबे समय की निरंतरता और अनुशासन में छिपा है. 2–3 साल में भले ही रिटर्न खास न दिखे, लेकिन 20 साल का धैर्य आपको रिटायरमेंट के लिए मजबूत फाइनेंशियल सुरक्षा दे सकता है.

कैसे बनेगा ₹2 करोड़ का फंड

नितिन कौशिक के मुताबिक, अगर कोई निवेशक ₹18,000 की मासिक SIP शुरू करता है और हर साल उसमें 6% का स्टेप-अप करता है और उसे तो 20 साल में उसका कुल निवेश करीब ₹80 लाख के आसपास रहेगा. अगर इस पीरियड में सिर्फ 10 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता रहे तो कंपाउंडिंग के दम पर यही निवेश बढ़कर ₹2 करोड़ या उससे ज्यादा हो सकता है.

पैरामीटरविवरण
मासिक SIP₹18,000
सालाना स्टेप-अप6%
अनुमानित वार्षिक रिटर्न10%
निवेश अवधि20 साल
कुल निवेश राशि₹79,45,688
अनुमानित रिटर्न₹1,20,78,996
कुल कॉर्पस₹2,00,24,683

सोर्स: Groww

रिटायरमेंट के बाद हर महीने ₹80,000 की इनकम?

सीए नितिन कौशिक आगे बताते हैं कि अगर कोई निवेशक ₹2 करोड़ के कॉर्पस से सालाना 5% की निकासी करता है, तो वह लंबे समय तक ₹80,000 निकाल सकता है. इसके बाद भी वो उसका फंड खत्म नहीं होगा.

पैरामीटरवैल्यू
शुरुआती कॉर्पस₹2,00,00,000
मासिक निकासी₹80,000
सालाना रिटर्न6%
निकासी अवधि30 साल
30 साल में कुल निकासी₹2,88,00,000
30 साल बाद बचा कॉर्पस₹3,96,88,495

सोर्स: SBI Securities

इसे भी पढ़ें: सोना एक लेकिन टैक्स अलग-अलग, ज्वेलरी, ETF और SGB पर कितना टैक्स; समझें पूरा गणित


डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.