
IndusInd Bank में फ्रॉड पर अब SEBI लेगा एक्शन, क्या है सेबी की बड़ी तैयारी?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इंडसइंड बैंक की लेखा प्रक्रिया (accounting discrepancies) में गड़बड़ियों की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, बैंक के खातों में अनियमितताओं को लेकर रिजर्व बैंक गंभीर है और इस मामले में व्यापक स्तर पर जांच की जा रही है. इस बीच, बाजार नियामक सेबी (SEBI) भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है. सेबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो भी दायित्व या अधिकार सेबी के अधिकार क्षेत्र में आता है, उसे वह निभा रहा है. बैंकिंग और शेयर बाजार से जुड़ी ऐसी किसी भी अनियमितता में दोनों नियामक संस्थाएं अपनी भूमिका निभाती हैं ताकि निवेशकों का भरोसा बना रहे और पारदर्शिता बनी रहे. फिलहाल इंडसइंड बैंक की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि नियामक संस्थाएं बैंक के वित्तीय विवरणों और खुलासों की गहराई से जांच कर रही हैं.