
IndusInd Bank में बड़ा Fraud, Employees ने किया करोड़ों का घपला बैंक को करोड़ों का घाटा
Bank Fraud Alert: IndusInd Bank पर बड़ा संकट मंडरा रहा है. बैंक ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 2,329 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है. यह पिछले 20 वर्षों में उसका पहला नेट लॉस है. इस घाटे के पीछे एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें बैंक के ही कुछ कर्मचारियों पर 172.58 करोड़ रुपये की आंतरिक धोखाधड़ी का शक है. बताया गया है कि इस रकम को तीन तिमाहियों तक ‘फीस इनकम’ के तौर पर गलत तरीके से दिखाया गया. इस खुलासे के बाद निवेशकों में चिंता बढ़ गई है और बाजार में बैंक के शेयर को लगातार झटके लग रहे हैं. कई ब्रोकरेज हाउस ने IndusInd Bank के स्टॉक पर रेटिंग घटाई है और टारगेट प्राइस में कटौती की है.यह मामला बैंक की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े करता है और नियामकीय जांच की भी मांग कर रहा है. पूरी कहानी पढ़ें..