
Groww ने 150 प्रतिशत बढाया ब्रोकरेज, सस्ते ट्रेडिंग का दौर अब खत्म!
ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म Groww ने अपने ग्राहकों को बडा झटका देते हुए ब्रोकरेज चार्ज में 150 प्रतिशत की बढोतरी की है. अब सस्ते ब्रोकरेज का दौर खत्म होता नजर आ रहा है. Groww पर इक्विटी डिलीवरी ट्रेडिंग के लिए पहले ब्रोकरेज शून्य था, लेकिन अब 20 रुपये या ट्रांजेक्शन वैल्यू का 0.05 प्रतिशत देना होगा – जो भी ज्यादा हो.
यह नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू हो जाएंगी. विशेषज्ञ मानते हैं कि अन्य डिस्काउंट ब्रोकर्स जैसे Zerodha, Upstox, Angel One भी जल्द इसी राह पर चल सकते हैं, क्योंकि लगातार बढ़ती संचालन लागत और रेगुलेटरी खर्च का असर इन प्लेटफार्मों पर पड रहा है.
अब सवाल उठता है कि क्या बाकी चार्ज भी बढेंगे? निवेशकों को इस बदलाव का सीधा असर अपनी ट्रेडिंग लागत पर पडेगा. जो ट्रेडर्स रोजाना कई सौदे करते हैं, उनके लिए यह बदलाव महंगा साबित हो सकता है.
More Videos

RBI ने पकड़ा Axis Bank का बड़ा घोटाला, जानें कैसे हो रहा था आपके पैसों के साथ बड़ा खिलवाड़?

RBI ने Karwar Urban Co-operative Bank पर लिया बड़ा एक्शन, लाइसेंस किया रद्द

ED के निशाने पर कैसे आए अनिल अंबानी, Yes Bank और इन डूबी कंपनियों से है लिंक
