
क्या गोल्ड जाएगा 25,000 डॉलर तक? Robert Kiyosaki की चेतावनी
दुनिया की आर्थिक तस्वीर लगातार बिगड़ती जा रही है, और इसी बीच फाइनेंशियल गुरू Robert Kiyosaki ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि गोल्ड 25,000 डॉलर, सिल्वर 70 डॉलर और बिटकॉइन 500,000 डॉलर से 1 मिलियन डॉलर तक जा सकता है. Kiyosaki ने चेतावनी दी है कि “THE END is HERE” – उनका इशारा हाइपरइन्फ्लेशन, बॉन्ड मार्केट क्रैश और वैश्विक आर्थिक तबाही की ओर है. इस बीच, अमेरिका के 20-वर्षीय बॉन्ड की नीलामी में निवेशकों की कम दिलचस्पी देखी गई, जिससे यूएस ट्रेजरी ने 16 बिलियन डॉलर उठाया.
इसके साथ ही, नया टैक्स कट बिल अगले 10 वर्षों में अमेरिकी फेडरल डेब्ट में 3.8 ट्रिलियन डॉलर जोड़ देगा, जिससे कुल कर्ज़ 36.2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा. भारत में भी हलचल कम नहीं है. IndusInd Bank ने अपनी सबसे खराब तिमाही रिपोर्ट दी है और अंदरूनी फ्रॉड की आशंका जताई है. RBI और SEBI इसकी जांच कर रहे हैं. उधर, MTNL पर 8,415 करोड़ रुपये का कर्ज है और सरकार इसे बचाने के लिए कोई राहत नहीं दे रही है.
More Videos

गलत UPI ID पर पैसे हो गए ट्रांसफर? इन तरीकों से मिल सकते हैं वापस

IndusInd Bank में बड़ा Fraud, Employees ने किया करोड़ों का घपला बैंक को करोड़ों का घाटा

Groww ने 150 प्रतिशत बढाया ब्रोकरेज, सस्ते ट्रेडिंग का दौर अब खत्म!
