भारतीय अरबपति यहां से बना रहे हैं जमकर पैसा, आप भी जान लीजिए मंत्र
HSBC Global Entrepreneurial Wealth Report 2024 के मुताबिक ज्यादातर बिजनेसमैन परिवार की भलाई और वित्तीय स्वतंत्रता सुनिश्चित करना चाहते हैं. 44 फीसदी लग्जरी जीवन का आनंद लेना चाहते हैं, और 92 फीसदी समाज पर पॉजिटिव प्रभाव डालना चाहते हैं.

आम लोग निवेश से पहले बड़े निवेशकों का पोर्टफोलियों देखते हैं कि उन्होंने कहां-कहां निवेश कर रखा है. कई लोग जिज्ञासा भी रखते हैं कि भारत के अमीर बिजनेसमैन आखिर इतने पैसों को कहां खर्च करते हैं. हाल में एक ऐसी रिपोर्ट आई है जो बताती है कि अमीर बिजनेसमैन कहां खर्च करते हैं, कहां निवेश करते हैं? यह डेटा HSBC Global Entrepreneurial Wealth Report 2024 की रिपोर्ट में सामने आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के 98% अमीर बिजनेसमैन अपने बिजनेस के भविष्य को लेकर सबसे ज्यादा पॉजिटिव रहते हैं. उनका मानना है कि उनकी निजी संपत्ति में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि टेक्नोलॉजी में लगातार प्रोग्रेस हो रही है, उनका इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
कहां निवेश कर रहे अमीर बिजनेसमैन?
- 61 फीसदी अमीर बिजनेसमैन रियल एस्टेट में निवेश करते हैं जबकि दुनियाभर में औसतन 51 फीसदी अमीर बिजनेसमैन रियल एस्टेट में निवेश करते हैं.
- 56 फीसदी बिजनेसमैन लग्जरी कपड़ों और सामान पर खर्च करते हैं और 44 फीसदी लग्जरी एक्सपीरियंस पर खर्च करते हैं.
- केवल 14 फीसदी ही कला और कला से जुड़ी चीजों को कलेक्ट करने पर खर्च करते हैं.
- 82 फीसदी भारतीय अमीर बिजनेसमैन स्टॉक्स, बॉन्ड्स और रियल एस्टेट में निवेश करते हैं. इनका ध्यान निवेश और संपत्ति बढ़ाने पर होता है.
- ज्यादातर अमीर बिजनेसमैन विदेशों में बिजनेस के लिए सिंगापुर, यूएई, यूके, और अमेरिका को पसंद करते हैं.
- रिपोर्ट के मुताबिक इनकी सबसे बड़ी चिंताएं, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई और टैक्सेशन है.
- 61 फीसदी अमीर बिजनेसमैन अगले 12 महीनों में व्यक्तिगत रूप से कहीं और जाने की योजना बना रहे हैं. इनकी पसंदीदा जगहें, सिंगापुर, यूएई, और अमेरिका है.
- 64 फीसदी अपनी व्यक्तिगत संपत्ति विदेशों में स्थानांतरित करने पर विचार कर रहे हैं.
क्या सोच रखते हैं अमीर बिजनेसमैन?
रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर बिजनेसमैन परिवार की भलाई और वित्तीय स्वतंत्रता सुनिश्चित करना चाहते हैं. 44 फीसदी लग्जरी जीवन का आनंद लेना चाहते हैं, और 92 फीसदी समाज पर पॉजिटिव प्रभाव डालना चाहते हैं.
Latest Stories

Gold Rate Today: एक लाख के करीब पहुंचा सोना, बढ़ गए दाम, दिल्ली से मुंबई तक जानें कहां सबसे महंगा

अब सिंधु नदी पर शुरू होगा असली खेल, ये 6 प्रोजेक्ट खत्म करेंगे पाकिस्तान का अस्तित्व

क्या POK में भी बहती है सिंधु नदी? जानें कितना कमाते हैं यहां के लोग, भारत में शामिल हुआ तो मिलेंगे ये खजाने
