रिंकू सिंह ने 1.9 करोड़ लगाकर खेला 120 करोड़ वाला दांव, IPL से भी बड़ा है खेला

रिंकू सिंह अब बिज़नेस की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं. उन्होंने इंडियन फिटनेस ब्रांड बीस्टलाइफ़ (Beastlife) में 1.9 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस कंपनी की शुरुआत मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा और राज विक्रम गुप्ता ने 2024 में की थी और अब इसका वैल्यूएशन 120 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. आईपीएल 2025 में भी रिंकू शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और केकेआर के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं.

रिंकू सिंह Image Credit: money9live.com

Rinku Singh: रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अंतिम ओवर में 5 छक्के लगाकर मैच फिनिश किया था. इस फिनिश की वजह से वे सुर्खियों में आए और इसका उन्हें फायदा भी मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया. अपने प्रदर्शन और पावरफुल हिट्स के लिए पहचाने जाने वाले रिंकू सिंह ने अब बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है. तो चलिए बताते हैं कि मैदान के बाहर उनकी नई इनिंग्स क्या है.

बीस्टलाइफ में किया 1.9 करोड़ रुपये का निवेश

रिंकू सिंह ने इंडियन फिटनेस ब्रांड बीस्टलाइफ में 1.9 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कंपनी का वैल्यूएशन 120 करोड़ रुपये है. बीस्टलाइफ फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग के लिए हाई-क्वालिटी न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स बनाती है. इसमें रिंकू सिंह ने सिर्फ पूंजी ही नहीं लगाई है, बल्कि वे इसे प्रमोट भी करेंगे.

गौरव तनेजा की है कंपनी

मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा और राज विक्रम गुप्ता ने 2024 में बीस्टलाइफ की शुरुआत की थी. बहुत जल्दी ही यह कंपनी फिटनेस के क्षेत्र में एक अहम ब्रांड बन गई है. गुरुग्राम स्थित यह कंपनी व्हे प्रोटीन, क्रिएटिन, बीसीएए और मल्टी-विटामिन जैसे प्रोडक्ट्स बेचती है.

यह भी पढ़ें: निखिल कामथ के परिवार में कौन, मां-बाप क्या करते हैं काम, 5000 ने कैसे बदली किस्मत

कैसा है कंपनी का प्रदर्शन

बीस्टलाइफ का वैल्यूएशन 120 करोड़ रुपये है. इसने 1 साल से भी कम समय में दमदार प्रदर्शन किया है. कंपनी ने पॉजिटिव ईबीआईटीडीए के साथ 50 करोड़ रुपये का बिक्री टर्नओवर (जीएमवी) हासिल किया है. साथ ही, यह हर साल लगातार 80 करोड़ रुपये का रेवेन्यू (एआरआर) कमा रही है. इतनी तेजी से बढ़ने के बावजूद, कंपनी ने मार्केटिंग पर सिर्फ 15 फीसदी खर्च किया है, जो कि नए ब्रांड्स के मुकाबले काफी कम है.

आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक केकेआर ने ग्रुप स्टेज में 7 मैच खेले हैं और अभी 7 मैच बाकी हैं. आईपीएल 2025 की 6 पारियों में रिंकू सिंह ने 116 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 38.66 और स्ट्राइक रेट 150.64 रहा है. उन्होंने इस आईपीएल में अब तक 13 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. केकेआर ने 7 में से 3 मैच जीते हैं जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है.

Latest Stories

टैरिफ वार के बीच भी भारतीय इकोनॉमी रहेगी वर्ल्ड लीडर, 6.6 फीसदी रहेगी ग्रोथ रेट, चीन 4.8 फीसदी के साथ रहेगा पीछे- IMF

वैश्विक दबाव के बीच सोने में उतार-चढ़ाव जारी, दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹1.25 लाख के करीब; अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिखी मंदी

अमेरिकी अरबपति निवेशक का दावा, रूसी प्रतिबंधों से हिलेगा डॉलर, सोने की कीमतों में फिर आएगा उछाल!

रिलायंस ने रूसी क्रूड पर यूरोप और अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर दिया बयान, कहा– नियमों का पालन रहेगा जारी

Gold-Silver हुए धड़ाम, सोना 6800 रुपये सस्ता हुआ, चांदी 17400 रुपये फिसली; जानिए क्यों टूटे दाम?

Forex Reserve: ऑल टाइम हाई के करीब पहुंचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, एक सप्ताह में लगाई बड़ी छलांग