भारत माता की तस्वीर वाले ₹100 का सिक्का चाहते हैं खरीदना, ऑनलाइन करें ऑर्डर, RSS शताब्दी वर्ष पर हुआ जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को RSS के शताब्दी वर्ष के अवसर पर ₹100 का स्पेशल कॉइन जारी किया. यह कॉइन भारत सरकार के SPMCIL द्वारा जारी किया गया है. इच्छुक लोग इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन और बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के बाद सिक्का सीधे घर पर डिलीवर किया जाएगा. केवल सरकारी साइट पर ही आवेदन करना सुरक्षित है.

RSS Centenary Special Coin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के शताब्दी वर्ष के अवसर पर एक डाक टिकट और ₹100 का स्पेशल सिक्का जारी किया. इस सिक्के को लेकर देशभर में उत्सुकता है. कई लोग इसे खरीदने की सोच रहे हैं. लेकिन लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि कहां से खरीदे. तो आइए जानते हैं कि यह सिक्का कहां से खरीदा जा सकता है. दरअसल, ऐसे सिक्के जो किसी संस्था या व्यक्ति के याद में जारी किए जाते हैं, वह भारत सरकार के सिक्योरिटी प्रिंटिंग और मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी SPMCIL द्वारा जारी किया जाता है. इसलिए इसे यहीं से ही खरीदा जा सकता है. इच्छुक लोग इसे ऑनलाइन बुक कर घर पर प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि अभी यह सिक्का उपलब्ध नहीं है, लेकिन जब भी उपलब्ध होगा, तो यहीं से खरीदा जा सकता है.
स्पेशल सिक्का कैसे मिलेगा
वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्विनी राणा के मुताबिक, RSS शताब्दी वर्ष का ₹100 का सिक्का सीधे सरकारी मिंट से जारी किया गया है. इसे प्राप्त करने के लिए कोई भी व्यक्ति SPMCIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकता है. रजिस्ट्रेशन के बाद आप इस सिक्के के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिक्का सीधे आपके घर डिलीवर किया जाएगा.
सरकारी वेबसाइट से ही करें बुकिंग
सिक्का को बुक करने के लिए आपको केवल SPMCIL की आधिकारिक वेबसाइट या RBI की वेबसाइट का उपयोग करना चाहिए. किसी भी अनधिकृत या फर्जी साइट पर जाने से बचें. केवल सरकारी वेबसाइट पर जाकर ही सुरक्षित रूप से रजिस्ट्रेशन और बुकिंग की जा सकती है.

सुरक्षा और सावधानी का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा का ध्यान रखें. एक बार डेटा डालने के बाद ही बुकिंग कन्फर्म होती है. फर्जी वेबसाइट या लिंक पर जाने से धोखाधड़ी होने का खतरा रहता है. केवल आधिकारिक साइट पर जाकर ही आवेदन करना सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें- GST कटौती के 10 दिन बाद सरकार को मिली 3981 शिकायतें, दूध-लैपटॉप-फ्रिज जैसे सामानों पर हंगामा
कैसे होगी होम डिलीवरी
SPMCIL से बुक किए गए सिक्के की डिलीवरी सीधे घर पर होगी. इससे लोग अपने घर पर ही यह स्पेशल सिक्का प्राप्त कर सकेंगे. इसे खरीदने के लिए समय रहते रजिस्ट्रेशन कर लेना और आधिकारिक साइट का उपयोग करना जरूरी है.
Latest Stories

भारत के विदेशी मुद्रा में 2.3 अरब डॉलर की कमी, सोने के भंडार में भी बदलाव

क्रिकेट के महाकुंभ IPL में महा-तेजी, ₹1.34 लाख करोड़ पहुंचा धंधा, ब्रांड वैल्यू 3.4 अरब डॉलर; बना मनी मशीन

सोने के पांच दिन की रिकॉर्ड रैली टूट गई, चांदी हुई सस्ती; जानें क्या है ताजा रेट
