RBI के एक कदम से पलटा बाजार का रुख, रुपये ने फिर की कमाल की वापसी, तेल कीमतों में गिरावट से भी राहत

घरेलू बाजार में आज निवेशकों के चेहरे खिले नजर आए. विदेशी संकेतों और कमोडिटी कीमतों में नरमी के बीच भारतीय मुद्रा ने मजबूत रुख दिखाया. जानिए आखिर किन कारकों ने रुपये को नई मजबूती दी और डॉलर की चाल को कैसे प्रभावित किया.

रुपया Image Credit: FreePik

घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने शुक्रवार को रुपये को सहारा दिया. रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 88.69 रुपये पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख और वस्तुओं की कीमतों में नरमी से रुपये को समर्थन मिला, जबकि अमेरिकी डॉलर की मजबूती ने इसकी तेजी को सीमित रखा.

RBI के हस्तक्षेप से भी मिला सहारा

करेंसी बाजार के जानकारों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के समय-समय पर हस्तक्षेप ने भी रुपये को स्थिर रखने में अहम भूमिका निभाई. इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 88.80 पर खुला और कारोबार के दौरान 88.50 से 88.80 के दायरे में घूमता रहा, इसके बाद यह 88.69 (प्रोविजनल) पर बंद हुआ. गुरुवार को रुपया 88.79 पर बंद हुआ था.

कमोडिटी और तेल कीमतों में गिरावट से राहत

मिरे एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा कि घरेलू बाजारों की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये को सकारात्मक रुख मिला है. उन्होंने आगे बताया कि अमेरिकी सरकार के शटडाउन की आशंका और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना भी रुपये के पक्ष में काम कर सकती है. हालांकि, डॉलर की मजबूती और आयातकों की डॉलर की मांग रुपये की बढ़त को सीमित रख सकती है.

डॉलर इंडेक्स, जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत मापता है, 0.21 फीसदी गिरकर 99.32 पर आ गया. वहीं, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 फीसदी टूटकर 64.85 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

यह भी पढ़ें: कमाई से लेकर डेटा सेंटर तक…TCS ने फिर जीता बाजार का भरोसा, ब्रोकरेज ने कहा- 4000 के आंकडे़ को करेगा पार

शेयर बाजार में भी तेजी, विदेशी निवेशकों की खरीद जारी

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी का माहौल रहा. सेंसेक्स 328.72 अंकों की बढ़त के साथ 82,500.82 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 103.55 अंक चढ़कर 25,285.35 पर पहुंचा. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को 1,308.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.