SBI डिजिटल बैंकिंग सर्विस रहेगी बंद, 11 अक्टूबर को 1 घंटे ठप रहेंगे UPI, NEFT और YONO, जानें कैसे निपटाएं काम

एसबीआई ने अपने कस्टमर्स के लिए एक जरूरी सूचना दी है. बैंक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी है कि बैंक की कुछ सर्विस 11 अक्टूबर को 1:10 बजे से लेकर 2:10 बजे तक बंद रहेंगी. इसका असर UPI, NEFT, IMPS और YONO यूजर्स पर पड़ेगा. ऐसे में आइए जानते हैं, कौन सी सुविधा से हम अपना काम निपटा सकते हैं.

एसबीआई

SBI Services Down: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को पहले से एक चेतावनी दी है. बैंक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि 11 अक्टूबर 2025 को कई डिजिटल सर्विस अस्थायी तौर पर बंद रहेंगी. ये सेवाएं एक घंटे तक बंद रहेंगी. इसकी टाइमिंग है 1:10 बजे से 2:10 बजे तक. इसका सीधा असर UPI, NEFT, IMPS और YONO यूजर्स पर पड़ेगा. ऐसे में आइए जानते हैं किन सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.

किस वजह से बंद रहेंगी सर्विसेज?

SBI ने बताया है कि 11 अक्टूबर 2025 की रात 1:10 बजे से 2:10 बजे तक बैंक की डिजिटल सर्विसेज में शेड्यूल्ड मेंटेनेंस एक्टिविटी की जाएगी यानी बैंक अपने सर्वर और सिस्टम को अपग्रेड करने जा रहा है ताकि ग्राहकों को आगे बेहतर और सुरक्षित सेवा मिल सके.

इन सर्विसेज पर पड़ेगा असर

मेंटेनेंस के दौरान बैंक की जो सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी, उनमें शामिल हैं, UPI (Unified Payments Interface), IMPS (Immediate Payment Service), NEFT (National Electronic Funds Transfer), RTGS (Real Time Gross Settlement), YONO और इंटरनेट बैंकिंग.

इन सभी सेवाओं के संचालन में करीब 1 घंटे का विराम रहेगा, जिसके बाद सुबह 2:10 बजे से सभी सर्विसेज सामान्य रूप से शुरू हो जाएंगी. SBI ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने जरूरी ट्रांजेक्शन इस समय से पहले या बाद में करें.

ये सेवाएं रहेंगी चालू

SBI ने साफ किया है कि मेंटेनेंस के दौरान भी ATM सर्विसेज और UPI Lite का इस्तेमाल जारी रहेगा यानी ग्राहक छोटी-मोटी पेमेंट जैसे दुकानों या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए UPI Lite का उपयोग कर सकते हैं.

क्या है UPI Lite?

UPI Lite भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और NPCI द्वारा शुरू की गई एक हल्की और तेज पेमेंट सर्विस है. इसका उद्देश्य छोटे ट्रांजेक्शन को बिना पिन डाले और तेजी से पूरा करना है. खास बात यह है कि यह केवल 1,000 रुपये तक के ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल की जाती है. ट्रांजेक्शन के लिए UPI PIN की ज़रूरत नहीं पड़ती, जिससे पेमेंट आसान और तेज हो जाता है. इसका बैलेंस एक छोटे वॉलेट की तरह होता है, जिसे यूजर को पहले से लोड करना पड़ता है.

कैसे करें UPI Lite एक्टिवेट?

अगर आप BHIM SBI Pay App का इस्तेमाल करते हैं तो ऐप खोलकर UPI Lite सेक्शन में जाएं. वहां आप फंड लोड करके UPI Lite को एक्टिवेट कर सकते हैं. कोई पिन डालने की जरूरत नहीं है. साथ ही जब चाहें डिएक्टिवेट भी कर सकते हैं. हालांकि ध्यान रखें कि UPI Lite से किए गए ट्रांजेक्शन आपके बैंक स्टेटमेंट में नहीं दिखते, केवल वॉलेट लोडिंग की एंट्री दर्ज होती है.

इसे भी पढ़ें- कर्ज के बोझ तले दबे शापूरजी पालोनजी ग्रुप ने गिरवी रखी टाटा संस में पूरी हिस्सेदारी, जानें- कितना है टोटल उधार