संजय दत्त ही नहीं शाहरूख भी करते हैं Whisky का बिजनेस, जानें किसका ब्रांड महंगा और क्या है खासियत
Shahrukh Khan, Aryan Khan और Sanjay Dutt के ब्रांड की बात करें तो खान का D'YAVOL प्रीमियम और लग्जरी क्लास को टारगेट करता है, जिसमें ग्लोबल मार्केट पर फोकस है. वहीं दत्त का The Glenwalk भारतीय बाजार को फोकस में रखकर बनाया है जो बजट फ्रेंडली है यानी सस्ता है.

आजकल सेलीब्रिटीज केवल फिल्मों और विज्ञापन तक सीमित नहीं रहते. ये कई तरह के बिजनेस में उतर रहे हैं. दुनियाभर के कई सेलिब्रिटी ब्रांडेड लिकर (Liquor) मार्केट में उतर चुके हैं. बॉलीवुड से भी दो बड़े नाम इस बदलते ट्रेंड में कदम रख चुके हैं. एक हैं संजय दत्त और दूसरे हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान. दोनों व्हिस्की ब्रांड मार्केट में आगे बढ़ चुके हैं. दोनों का बिजनेस भी बड़ा हो चुका है. एक साल पहले दोनों ने इसे लॉन्च किया था जो अलग-अलग तरीके से मार्केट में अपनी पहचान बना रहे हैं. चलिए आपको दोनों के ब्रांड के बारे में बताते हैं.
शाहरुख और आर्यन खान का व्हिस्की ब्रांड: D’YAVOL
D’YAVOL नाम से शाहरुख और उनके बेटे आर्यन खान का प्रीमियम स्कॉच व्हिस्की ब्रांड है, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था. उनकी फ्लैगशिप व्हिस्की D’YAVOL INCEPTION ने हाल में न्यू यॉर्क वर्ल्ड स्पिरिट्स कॉम्पिटिशन में बेस्ट ओवरऑल स्कॉच और बेस्ट ऑफ क्लास – ब्लेंडेड मॉल्ट स्कॉच व्हिस्की का खिताब जीता. इस ब्रांड के दो अन्य को फाउंडर्स आर्यन खान के दोस्त हैं – बंटी सिंह और लेटी ब्लैगोएवा.

क्या है व्हिस्की की खासियत?
यह आठ दुर्लभ सिंगल माल्ट का मिश्रण है, जो स्कॉटलैंड के Speyside, Highland, Lowland, और Island क्षेत्रों से ली गई हैं. कुछ माल्ट को खास Tawny Port और Madeira Casks में 12 साल तक के लिए स्टोर किया गया.
कहां-कहां बिकती व्हिस्की और क्या है कीमत?
D’YAVOL INCEPTION भारत के कुछ राज्यों में बिकती है. यह महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक जैसे राज्यों में बिकती है. दिल्ली में इसकी कीमत 7,200 रुपये है. कर्नाटक में 9,950, यहां सबसे ज्यादा महंगी बिकती है, पश्चिम बंगाल में 6,210 जो सबसे सस्ती है. इसके अलावा महाराष्ट्र 9,800, उत्तर प्रदेश में 6,300, हरियाणा में 6,000, तेलंगाना में 9,760 और गोवा में 9,000 रुपये.
यह ब्रांड एक लग्जरी लाइफस्टाइल कंपनी Slab Ventures की है जो नीदरलैंड में रजिस्टर्ड है. इस व्हिस्की के डिस्ट्रिब्यूशन के लिए कंपनी का AB InBev (Budweiser और Corona बेचने वाली कंपनी) से करार है.
संजय दत्त का व्हिस्की ब्रांड: The Glenwalk
संजय दत्त ने 2023 में अपनी व्हिस्की The Glenwalk लॉन्च की, जो खासकर भारत के व्हिस्की मार्केट के लिए बनाई गई है. यह ब्रांड Cartel & Bros के साथ पार्टनरशिप में खोला गया है, जिसमें शराब इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हैं. इसमें लिविंग लिक्विड्ज के मालिक मानेश सानी और मोक्ष सानी शामिल हैं, ये ब्रांड भारत में सबसे बड़े शराब रिटेल चेन में से एक है, जितिन एस मेरानी ड्रिंक बार अकेडमी के मालिक हैं और रोहन निहलानी, मॉर्गन बेवरेजेज के मालिक हैं. ये सब मिलकर इस ब्रांड को चलाते हैं.

क्या है व्हिस्की की खासियत और कीमत?
यह पूरी तरह स्कॉटलैंड में बनती है और भारत में इंपोर्ट की जाती है, इसमें स्कॉटिश वॉटर का इस्तेमाल होता है. यह 85% ग्रेन और 15% माल्ट से बनी है. इसकी कीमत की बात करें तो यह 1,599 रुपये से 1,600 रुपये (700ml) बिकती है, जो इसे प्रीमियम के बजाय बजट-फ्रेंडली बनाता है.
The Glenwalk अब तक 10 राज्यों में बेची जाती है जैसे महाराष्ट्र, हरियाणा, गोवा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, आदि. The Glenwalk ने इस वित्त वर्ष के 7 महीनों में ही 6 लाख बोतलें बची हैं जो कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
यह भी पढ़ें: भारत में 8 लाख करोड़ से ज्यादा का FDI, जानें कहां से आ रहा और किन सेक्टर्स को मिल रहा बूस्टर डोज
शाहरुख खान और संजय दत्त के ब्रांड की बात करें तो खान का D’YAVOL प्रीमियम और लग्जरी क्लास को टारगेट करता है, जिसमें ग्लोबल मार्केट पर फोकस है. वहीं दत्त का The Glenwalk भारतीय बाजार को फोकस में रखकर बनाया है जो बजट फ्रेंडली है यानी सस्ता है.
Latest Stories

अब पाकिस्तान की बजेगी बैंड, नहीं जाएंगे भारतीय शिप; अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहा है पड़ोसी

हर कोई खाता है पाकिस्तानी सेंधा नमक, अब लग गया बैन; कहां से मंगाएगा भारत

NEET में आया कम नंबर, रूस-यूक्रेन करेंगे वेलकम, जानें डॉक्टर बनने के लिए कितना खर्च करना होगा पैसा
