कस्टमर की अपील पर Swiggy ने शुरू की फ्लैश सेल, 39 रुपये किलो में बेचा प्याज

एक कस्टमर की अपील पर स्विगी इंस्टामार्ट ने प्याज को लेकर फ्लैश सेल शुरू कर दिया था. जहां दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्याज की कीमत 80 रुपये प्रति किलो थी, वहीं इंस्टामार्ट ने इसे 39 रुपये प्रति किलो पर बेचा था. यह सेल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.

स्विगी इस्टामार्ट ने प्याज को लेकर शुरु किया फ्लैश सेल Image Credit: Firdous Nazir /Eyepix Group/Future Publishing via Getty Images

मार्केट में बिक रही महंगी प्याज के बीच, स्विगी इंस्टामार्ट ने सस्ती कीमतों पर प्याज का फ्लैश सेल शुरू किया. दिलचस्प बात यह थी कि यह सेल ऑनलाइन कस्टमर्स के अनुरोध पर शुरू किया गया था. स्विगी इंस्टामार्ट का यह सेल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. एक ओर जहां दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में प्याज 80 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहे थे, वहीं स्विगी इंस्टामार्ट ने प्याज की कीमतों में भारी छूट के साथ इसे 39 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचना शुरू कर दिया था.

39 रुपये प्रति किलोग्राम का दाम मौजूदा मार्केट में मिलने वाली प्याज की कीमतों का आधा था. बताया जा रहा है कि प्याज खाने वालों को राहत पहुंचाने के लिए इंस्टामार्ट ने यह कदम उठाया.

सोशल मीडिया यूजर्स ने की अपील

यह घटना Reddit पर एक पोस्ट से शुरू हुई, जिसमें एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में एक रेस्टोरेंट से अपने खाने के ऑर्डर के साथ अधिक प्याज भेजने के लिए कहा. यूजर ने लिखा, “भैया, प्लीज गोल कटे प्याज भेज दो भैया, प्लीज. प्याज बहुत महंगा है, मैं खरीद नहीं सकता, प्लीज प्याज भैया थोड़ा भेज दो.” यूजर ने बताया कि प्याज की कीमत इतनी बढ़ गई है कि अब वह खुद प्याज नहीं खरीद सकता.

स्विगी इंस्टामार्ट ने फ्लैश सेल के साथ जवाब दिया

स्विगी इंस्टामार्ट ने यह फ्लैश सेल तब शुरू किया जब सोशल मीडिया यूजर्स ने रेस्टोरेंट में अधिक प्याज मांगने की अपील की. यूजर्स ने इस घटना को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद इंस्टामार्ट ने यह कदम उठाया. कंपनी ने दिल्ली और एनसीआर में प्याज के लिए एक निश्चित टाइम पर फ्लैश सेल की घोषणा की. यह सेल 29 दिसंबर शाम 7 बजे से 8 बजे तक ही थी. जिसमें इंस्टामार्ट ने प्याज की कीमतों पर भारी छूट दी.

वायरल पोस्ट से देशभर में हंसी फैली

स्विगी इंस्टामार्ट की फ्लैश सेल को प्रेरित करने वाले Reddit पोस्ट ने पूरे देश में लोगों की सहानुभूति के साथ-साथ व्यापक मनोरंजन भी जगाया है. प्याज की बढ़ती कीमतों के लिए कस्टमर्स की अपील ने न केवल एक गंभीर मुद्दे को हल्का किया, बल्कि भारत में इन्फ्लेशन के कारण बढ़ते वित्तीय दबाव को भी उजागर किया.

Latest Stories

जुहू से अलीबाग तक फैला है अक्षय खन्ना का आलीशान घर, गैराज में खड़ी हैं करोड़ों की लग्जरी कारें, जानें कितनी दौलत के मालिक

नए साल में सस्ती हो जाएगी CNG और PNG, 2-3 रुपये प्रति यूनिट की होगी बचत

22 साल के कैवल्य वोहरा बने देश के सबसे यंग सेल्फ-मेड एंटरप्रेन्योर, चलाते हैं Zepto, IDFC FIRST-हुरुन इंडिया ने जारी की लिस्ट

दीपिंदर गोयल ने DMart के राधाकिशन दमानी को छोड़ा पीछे, सेल्फ मेड बिलियनेयर की लिस्ट में टॉप पर पहुंचे; इतनी हो गई वैल्यूएशन

AI+ स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है सबसे सस्ता फ्लिप फोन, ₹40000 से कम होगी कीमत, जानें क्या है खासियत

शिल्पा शेट्टी के बास्टियन पब पर इनकम टैक्स की रेड, पहले पुलिस ने दर्ज की थी FIR, अभिनेत्री ने दी प्रतिक्रिया