18 सालों बाद टाटा संस हुआ कर्ज मुक्त! अब करेगा बड़ा निवेश?

TATA Sons का कर्ज पिछले एक साल में बहुत तेजी से घटा है. 18 साल पहले जब टाटा संस इसी तरह कर्ज मुक्त हुई थी तब कंपनी ने बड़े-बड़े निवेश किए थे. जानें क्या हुआ था पहले?

18 सालों बाद टाटा संस हुआ कर्ज मुक्त! अब करेगा बड़ा निवेश? Image Credit: Photo: Facebook Tata sons

टाटा एक बार फिर चर्चा में हैं. देश के इतने बड़े समूह को लेकर अच्छी खबर है. टाटा संस की फाइनेंशियल हेल्थ में बहुत ज्यादा सुधार हुआ है. 18 सालों में पहली बार टाटा संस नेट बेसिस पर कर्ज मुक्त हो गई है. निवेशकों के लिए अच्छी खबर है कि टाटा संस का नेट कर्ज अब शून्य है.

तेजी से घटा टाटा संस का कर्ज

टाटा संस का नेट कर्ज तो खत्म हो गया लेकिन ग्रॉस कर्ज अभी भी बाकी है. टाटा संस का ग्रॉस कर्ज (Gross Debt) वित्त वर्ष 2024 (मार्च) के अनुसार 363 करोड़ रुपये है जबकि वित्त वर्ष 2023 में कुल कर्ज 22,176 करोड़ रुपये था.

बता दें कि एक समय में टाटा संस का पर 31,603 करोड़ रुपये का कर्ज था जो बहुत ज्यादा था. 2020 में टाटा संस की यही स्थिति थी.

इसके अलावा कंपनी का कैश रिजर्व बढ़कर 3,042 करोड़ रुपये हो गया है पिछले साल यह 1,534 करोड़ रुपये था. यह भी जान लीजिए कि कंपनी का कैश रिजर्व उसके कुल कर्ज से ज्यादा है.

टाटा संस कर सकता है बड़ा निवेश!

कम कर्ज होना किसी भी कंपनी के लिए अच्छी बात होती है. लेकिन खासकर टाटा संस की बात करें तो जब जब कंपनी कर्ज मुक्त हुई है तब तब कोई बड़ा निवेश कंपनी की तरफ से हुआ है.

जैसे इससे पहले टाटा संस 2006 में कर्ज मुक्त हुई थी तब इनका ग्रॉस कर्ज 2,316 करोड़ रुपये था और कैश रिजर्व 2,471 करोड़ रुपये.

दिलचस्प बात यह है कि अक्टूबर 2006 में, टाटा स्टील ने कोरस ग्रुप के लिए 8.1 अरब डॉलर की बोली लगाई और ब्राजील की स्टील कंपनी कॉम्पैनहिया साइडरुजिका नैशनल (CSN) के साथ बोली लगाने की जंग में 12.1 अरब डॉलर में ब्रिटिश कंपनी का अधिग्रहण कर लिया था. यह किसी भारतीय कंपनी द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा विदेशी अधिग्रहण था.

इसके बाद जनवरी 2008 में टाटा मोटर्स ने ब्रिटिश लक्जरी कार कंपनी जैगुआर लैंड रोवर (JLR) को $2.3 अरब में खरीद लिया था.

कर्ज मुक्त होने से टाटा संस नई बिजनेस अवसरों का पता लगाने और रणनीतिक निवेश करने के लिए अच्छी स्थिति में है.