हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने को तैयार सिंगापुर की ये कंपनी, फरवरी में फाइनल हो सकती है प्री-IPO डील
Haldiram Snacks-Temasek: टेमासेक, हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए सबसे बड़ा दावेदार बनकर उभरी है. यह एक प्री आईपीओ डील है और इससे वैल्यूएशन बेंचमार्क स्थापित होने की उम्मीद है.
Haldiram Snacks-Temasek: हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी के लिए आखिरकार सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड टेमासेक सभी अन्य प्राइवेट इक्विटी दावेदारों से आगे निकल गया है. 18 महीने से अधिक समय तक चली गहरी और लंबी बातचीत के बाद सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड टेमासेक, हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में अल्पमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए सबसे बड़ा दावेदार बनकर उभरी है.
हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली और नागपुर परिवारों का ज्वाइंट FMCG कारोबार है. मनीकंट्रोल के अनुसार, सभी पार्टीज की बिडिंग के बाद टेमासेक और हल्दीराम स्नैक्स के प्रमोटर्स के बीच एक टर्म शीट पर साइन किए गए हैं.
टर्म शीट क्या होती है?
टर्म शीट दो पक्षों के बीच होने वाले समझौते (आमतौर पर नॉन-बाइडिंग) में संभावित निवेश के मुख्य डील की शर्तें और नियम शामिल होते हैं. यह बाद के स्टेज में एक विस्तृत, निश्चित एग्रीमेंट के लिए शुरुआती बिंदु के रूप में काम करता है.
वैल्यूएशन बेंचमार्क
रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया कि यह एक प्री आईपीओ डील है और इससे वैल्यूएशन बेंचमार्क स्थापित होने की उम्मीद है. योजना यह है कि टेमासेक पूरी कंपनी के लिए 10 अरब डॉलर से 11 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर 10 फीसदी से कम हिस्सेदारी खरीदेगी. फरवरी में इस डील के फाइनल होने की उम्मीद है. हालांकि, यह डील धीरे-धीरे आगे बढ़ी है, लेकिन दिसंबर के अंत से इस पर बहुत काम किया गया है. हल्दीराम परिवार के सदस्य एकमत हैं और पार्टियों को उम्मीद है कि इस बार यह पक्का हो जाएगा.
वैल्यू अनलॉक करने का प्रयास
इससे पहले न्यूज रिपोर्ट्स से संकेत मिला था कि हल्दीराम फर्म में वैल्यू अनलॉक करने के चल रहे प्रयास के तहत 20 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर सकता है. प्रस्तावित लेनदेन के अंतिम चरण में अन्य बिडर्स में ब्लैकस्टोन और अल्फा वेव ग्लोबल शामिल हैं. हल्दीराम स्नैक्स के लिए 10 अरब डॉलर से 11 अरब डॉलर की वैल्यूएशन 85,700 करोड़ रुपये से 94,270 करोड़ रुपये के बीच होती है.
कारोबार को अलग करने की थी पहल
इससे पहले, हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड (HSPL या हल्दीराम दिल्ली समूह) और हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (HFIPL या हल्दीराम नागपुर समूह) के एफएमसीजी कारोबार को अलग करके हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (HSFPL) नामक एक नई कंपनी स्थापित करने की पहल की गई थी, जिसमें HSPL और HFIPL के मौजूदा शेयरधारक क्रमश 56 फीसदी और 44 फीसदी शेयरहोल्डिंग हासिल करेंगे.
हल्दीराम समूह कारोबार
क्रिसिल रेटिंग्स की रिपोर्ट के अनुसार, हल्दीराम समूह का प्रोडक्ट प्रोफाइल में विविधता है. इसमें स्नैक्स, नमकीन, मिठाई, खाने के लिए तैयार / प्री-मिक्स फूड, फ्रोजन फूड, बिस्किट, नॉन-कार्बोनेटेड पीने के लिए तैयार पेय पदार्थ, पास्ता आदि शामिल हैं. समूह की भारत में कई शहरों उपस्थिति है और भारत के बाहर यह देशों में निर्यात करती है, जिसमें अमेरिका और यूरोप शामिल हैं.