दिवाली पर ये कंपनी ‘ड्राइवरों’ को दे रही है सोने-चांदी का सिक्का, खोला पिटारा
दिवाली बोनस का दौर चल रहा है. तमाम कंपनियां अपने कर्मचारियों को बोनस और तोहफे दे रही हैं. इस बीच कुछ कंपनियां हैं, जो मिठाई और ड्राइफ्रूट से आगे बढ़कर कर्मचारियों को कीमती चीजें तोहफे में दे रही हैं.

दिवाली पर ज्यादातर कंपनियों अपने कर्मचारियों को बोनस के साथ मिठाई और ड्राइफ्रूट बांटती हैं. लेकिन, कुछ कंपनियां कर्मचारियों को कीमती चीजें तोहफे देती हैं. ऐसी ही एक कंपनी Zypp Electric है. तमाम ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए एंड पॉइंट लॉजिस्टिक सॉल्यूशन देने वाली कंपनी ने अपने ड्राइवरों को सोने-चांदी के सिक्के बांटने का एलान किया है. इसके अलावा पुराने कर्मचारियों को 15 लाख रुपये तक के शेयर देने का भी ऐलान किया है.
Zypp Electric ने अपने डिलीवरी राइडर्स और कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस के तौर पर ये कीमती तोहफ देने का ऐलान करते हुए बताया कि सीनियर कर्मचारियों को 15 लाख ESOP दिए जा रहे हैं. इसके अलावा डिलीवरी राइडर्स को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर सोने और चांदी के सिक्के दिए जा रहे हैं. सेवा के तौर इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी EV-as-a-service सेक्टर का हिस्सा Zypp Electric ने 20 अक्टूबर से 20 नवंबर तक Zypp दिवाली बोनान्जा अभियान शुरू किया है. इसका मकसद Zypp के डिलीवरी पार्टनर्स को सम्मान देना और पुरस्कृत करना है. कंपनी इन्हें Zypp पायलट कहती है.
Zypp के इस अभियान का सबसे बड़ा आकर्षण इसका कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना (ESOP) है. इसके तहत ऐसे ड्राइवर जो कंपनी की सेवा में 5 सााल से हैं, उनकों 15 लाख रुपये कीमत के बराबर कंपनी के स्टॉक्स दिए जाएंगे. हालांकि, कंपनी की तरफ से यह पुरस्कार 5 शीर्ष Zypp पायलटों को दिया जाएगा. Zypp इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक और सीईओ आकाश गुप्ता का कहना है कि उनके ड्राइवर उनकी कंपनी के संचालन के केंद्र में हैं. Zypp दिवाली बोनान्जा के साथ हम अपने सबसे समर्पित ड्राइवर्स को त्योहारी पुरस्कार देते हुए ESOPs जैसे दीर्घकालिक लाभ देकर सुरक्षित कर रहे हैं.
ये कंपनी की दिवाली बोनान्जा स्कीम
Zypp ने बताया कि यह कदम न केवल उनके ड्राइवरों के समर्पण को पुरस्कृत करता है, बल्कि इन गिग वर्कर्स को वित्तीय स्थिरता का भी विकल्प देता है. कंपनी का यह कदम गिग वर्कर्स को सशक्त बनाने के Zypp के लक्ष्य के मुताबिक है. प्रदर्शन प्रोत्साहन के रूप में सोना, चांदी के सिक्के और दोगुनी कमाई के विकल्प भी दिए गए हैं. दिवाली बोनान्जा के हिस्से के रूप में, Zypp भारतभर में शीर्ष 30 डिलीवरी ड्राइवरों को उनके प्रदर्शन के आधार पर सोने और चांदी के सिक्कों से पुरस्कृत करेगा. इसके अलावा दिवाली के दिन यानी 31 अक्टूबर को काम करने वाले सभी Zypp पायलट को दोगुनी कमाई का मौका मिलेगा. इस तरह त्यौहारों के दौरान अपनी आय को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
नई स्कीम भी की लॉन्च
पुरस्कारों के साथ-साथ, Zypp ने रेंट-टू-ऑन योजना भी शुरू की है. इसके तहत Zypp ड्राइवर कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूट को किराये पर देगी. किराये की यह रकम इलेक्ट्रिक स्कूट के लिए ईएमआई के तौर पर काम करेगी और आखिर में इलेक्ट्रिक स्कूट ड्राइवर का हो जाएगा. इस तरह उन्हें बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपने इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएगा.
Latest Stories

नोएडा में रेड अलर्ट, भारत-पाक तनाव के बीच अस्पतालों को जारी किए गए ये खास निर्देश

138 फ्लाइट कैंसिल, 24 एयरपोर्ट सील; 15 मई तक इन हवाईअड्डों से नहीं कर सकेंगे सफर

जामनगर ही नहीं इन 22 रिफाइनरी को पाक से बचाना जरूरी, हमले की आग यहां पहुंची तो होगी भारी तबाही
