पाक से खतरा बढ़ा ! अब ATM में रखना होगा भरपूर कैश, साइबर अटैक का भी डर
बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी शाखाओं और एटीएम में कैश रखें. बुधवार को भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया.

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण Department of Financial Services (DFS) ने बैंकों को अपनी साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और बैंकिंग सेवाओं को बिना रुकावट चलाने के लिए कहा है. बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी शाखाओं और एटीएम में कैश रखें. बुधवार को भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया. गुरुवार शाम को भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती इलाकों की ओर दागे गए मिसाइलों और प्रोजेक्टाइल्स को रोक दिया.
24 घंटे की शिफ्ट में काम
IE के मुताबिक, कैनरा बैंक के सीईओ के. सत्यनारायण राजू ने बताया कि एक हफ्ते पहले DFS के सुझाव पर उन्होंने अपनी स्थिति की समीक्षा की. बैंक ने अपनी सिस्टम को मजबूत किया है और एक क्विक रिस्पौंस टीम (QRT) बनाई है. इसमें आईटी और ऑपरेशंस के सभी जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, एक कार्यकारी निदेशक शामिल हैं. यह टीम 24 घंटे शिफ्ट में काम कर रही है. के. सत्यनारायण राजू ने कहा, “हम बहुत सतर्क हैं. स्थिति की समीक्षा के लिए हर दिन बैठक हो रही है. QRT साइबर सुरक्षा खतरों या किसी भी अनचाही गतिविधि पर नजर रख रही है.”
साइबर सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे जरूरी कदम
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी कहा कि उन्होंने एक रणनीति बनाई है और सभी रणनीतियों पर लगातार नजर रख रहे हैं. बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ, ए. मणिमेखलई ने कहा कि डिजिटल सेवाएं उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और वे साइबर सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं. बैंकों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि अनिश्चितता के बीच नकदी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए शाखाओं और एटीएम में पर्याप्त नकदी हो.
सीमावर्ती गांवों में नजर
पिछले एक हफ्ते से सीमावर्ती गांवों में बैंकिंग सेवाओं को सुचारू रखने के लिए एटीएम में नकदी की स्थिति पर नजर रखा जा रहा हैं. मणिमेखलई ने कहा कि DFS ने बैंकों को एटीएम और शाखाओं में पर्याप्त नकदी रखने का निर्देश दिया है, ताकि अर्थव्यवस्था और ग्राहक सेवा प्रभावित न हो. यूनियन बैंक का हैदराबाद में एक आधुनिक साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम भी चला रहा है.
Latest Stories

रोहित के बाद अब विराट भी टेस्ट क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास, कोहली ने BCCI को बोला टाइम आ गया…

चंडीगढ़, शिमला समेत इन 32 एयरपोर्ट्स से फ्लाइट्स नहीं भर सकेंगी उड़ान, सरकार ने 15 मई तक बढ़ाया निलंबन

पाकिस्तान को दोहरी मार: इधर भारत के कार्रवाई से दहशत, उधर BLA ने बगावत कर इन हिस्सों पर किया कब्जा
