रेखा झुनझुनवाला का लगा है पैसा, इस कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दिया 500% रिटर्न, अब मिला 2,269 करोड़ का बंपर ऑर्डर

NCC लिमिटेड को मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) से 2,269 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर मुंबई मेट्रो लाइन 6 के लिए है. इस कंपनी में मशहूर निवेशक स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला का 12.48 फीसदी हिस्सा था, यह अब उनकी पत्नी रेखा राकेश झुनझुनवाला के पास है. Rekha Jhunjhunwala ने हाल ही में इस कंपनी के 44 लाख नए शेयर खरीदे थे.

NCC लिमिटेड को मिला 2,269 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर Image Credit: Canva

NCC Limited new order: NCC लिमिटेड को मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) से 2,269 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर मुंबई मेट्रो लाइन 6 के लिए है. इसमें स्वामी समर्थ नगर से लेकर विक्रोली तक का काम शामिल है. इस प्रोजेक्ट में मेट्रो के डिब्बे, सिग्नलिंग सिस्टम, टेलीकम्यूनिकेशन, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर और डिपो मशीनरी जैसे कई काम शामिल हैं. इस कंपनी में मशहूर निवेशक स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला का 12.48 फीसदी हिस्सा था, यह अब उनकी पत्नी रेखा राकेश झुनझुनवाला के पास है. Rekha Jhunjhunwala ने हाल ही में इस कंपनी के 44 लाख नए शेयर खरीदे थे.

कंपनी को इस काम को पूरा करने में 24 महीने लगेंगे और इसके बाद 2 साल तक डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड और 5 साल तक मेंटेनेंस का काम होगा. इससे पहले, जून 2025 में कंपनी को 1,690.51 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले थे. ये ऑर्डर बिल्डिंग डिवीजन से जुड़े हैं और इन्हें राज्य सरकार की एजेंसियों और प्राइवेट कंपनियों से मिले हैं. ये ऑर्डर कंपनी के आंतरिक ऑर्डर नहीं हैं.

ये भी पढ़े: डिविडेंड पाने का शानदार मौका, TCS, Airtel समेत ये 56 कंपनियां अगले हफ्ते करेंगी एक्स डिविडेंड ट्रेड, देखें लिस्ट

कंपनी के बारे में…

NCC लिमिटेड की स्थापना साल 1978 में हुई थी. यह कंपनी बड़े-बड़े निर्माण प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में माहिर है. यह सड़कें, इमारतें, सिंचाई सिस्टम, पानी और पर्यावरण से जुड़े प्रोजेक्ट्स, बिजली के ढांचे, खनन सुविधाएं और रेलवे नेटवर्क बनाती है. कंपनी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत भी काम करती है. इसके अलावा, NCC की सहायक कंपनी, NCC इन्फ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग्स लिमिटेड, सड़क और ऊर्जा क्षेत्र में काम करती है. NCC अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर रियल एस्टेट डेवलपमेंट में एक्टिव है. कंपनी का मध्य पूर्व में भी कारोबार है, जहां इसकी मस्कट और दुबई में सहायक कंपनियां हैं.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर

स्टॉक का प्रदर्शन कैसा है?

31 मार्च 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और इसका ऑर्डर बुक 71,568 करोड़ रुपये का है. कंपनी का शेयर अपने 52-सप्ताह के सबसे निचले स्तर से 31.6 फीसदी ऊपर है और पिछले 5 सालों में इसने 500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. यह एक मल्टीबैगर रिटर्न वाला शेयर है.

ये भी पढ़े: रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम