Tesla के CFO वैभव तनेजा का 1,157 करोड़ का पैकेज; कमाई में सत्या नडेला-सुंदर पिचाई को भी छोड़ा पीछे
टेस्ला के CFO वैभव तनेजा को 2024 में 1,157 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड पैकेज मिला है, जिससे उन्होंने सत्या नडेला और सुंदर पिचाई जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. यह कंपनसेशन मुख्यतः स्टॉक परफॉरमेंस और इक्विटी अवॉर्ड्स से आया है. टेस्ला के शेयर में 37 फीसदी बढ़ोतरी ने उनकी आय को ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचाया.

Vaibhav Taneja Tesla: टेस्ला के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) वैभव तनेजा को साल 2024 में $139 मिलियन (लगभग 1,157 करोड़ रुपये) का कंपनसेशन पैकेज मिला है. इसे पाकर उन्होंने कॉर्पोरेट इतिहास के सबसे बड़े वेतन पैकेज का रिकॉर्ड बना दिया है. यह राशि उनके स्टॉक ऑप्शन और इक्विटी अवॉर्ड से मिली है, जो उनके 2023 में CFO बनने के बाद से जारी किए गए थे. इसके साथ ही तनेजा ने माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और गूगल के सुंदर पिचाई जैसे टॉप टेक लीडर्स को पीछे छोड़ दिया है.
सैलरी से ज्यादा स्टॉक परफॉरमेंस से कमाई
तनेजा की सालाना बेस सैलरी $400,000 (लगभग 3.33 करोड़ रुपये) थी, लेकिन उनकी कमाई का मुख्य स्रोत परफॉरमेंस-लिंक्ड इक्विटी अवॉर्ड्स रहे. टेस्ला का शेयर प्राइस 2023 में $250 (लगभग 20,800 रुपये) से बढ़कर 19 मई, 2025 तक $342 (लगभग 28,400 रुपये) हो गया. इस तरह, टेस्ला के शेयर प्राइस में 37 फीसदी की बढ़ोतरी ने तनेजा की कमाई को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया.
अन्य टेक लीडर्स से तुलना
तनेजा का मुआवजा अन्य बड़ी टेक कंपनियों के CEO से काफी आगे है. कंपनसेशन की तुलना करें तो तनेजा ने माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने $79.1 मिलियन (करीब 658 करोड़ रुपये) कमाए, और अल्फाबेट के सुंदर पिचाई को, जिनका वेतन कुल $10.73 मिलियन (करीब 89 करोड़ रुपये) रहा.
वैभव तनेजा का करियर
वैभव तनेजा, 47, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ कॉमर्स व चार्टर्ड अकाउंटेंसी की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (PwC) से अपना पेशेवर सफर शुरू किया, जहां उन्होंने 1999 से 2016 तक भारत और अमेरिका में कुल 17 वर्ष कार्य किया. 2016 में तनेजा सोलरसिटी कॉर्पोरेशन में शामिल हुए, जिसे बाद में टेस्ला ने अधिग्रहित कर लिया.
यह भी पढ़ें: मार्च में EPFO से जुड़े 14.58 लाख कर्मचारी, युवाओं का बढ़ा दबदबा
टेस्ला में सफर
टेस्ला में उनका कार्यकाल 2017 में सहायक कॉर्पोरेट कंट्रोलर के रूप में शुरू हुआ. इसके बाद 2018 में उन्हें कॉर्पोरेट कंट्रोलर और 2019 में चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर बनाया गया. वह टेस्ला की भारतीय सहायक कंपनी Tesla India Motors and Energy Pvt. Ltd. के निदेशक भी हैं, जहां उनकी नियुक्ति 2021 में हुई थी. तनेजा को अगस्त 2023 में CFO नियुक्त किया गया.
Latest Stories

इंडसइंड बैंक को हुआ 2328.92 करोड़ रुपये का घाटा, NPI में भी बढ़ोतरी… शेयरों पर दिखेगा असर

एडवांस टिप पर घिरी उबर, सीसीपीए ने नोटिस जारी कर 15 दिन में मांगा जवाब, जानें क्या है पूरा मामला?

8 जुलाई तक हो सकता है अमेरिका के साथ अंतरिम ट्रेड एग्रीमेंट, 26 फीसदी टैरिफ से छूट चाहता है भारत
