
Vodafone Idea को मिला नया CEO, क्या कर्ज से बाहर निकल पाएगी कंपनी?
देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea इस समय गहरे कर्ज के बोझ तले दब गई है. कंपनी लगातार घाटे और बाजार हिस्सेदारी में गिरावट से जूझ रही है. ऐसे में अब कंपनी ने बड़ा बदलाव करते हुए अभिजीत किशोर को Vodafone Idea का नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है. अभिजीत किशोर 19 अगस्त से यह जिम्मेदारी संभालेंगे. Vodafone Idea के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने कर्ज को कम करना और ग्राहकों का भरोसा वापस जीतना होगी. मौजूदा समय में कंपनी की वित्तीय हालत कमजोर है और नेटवर्क सेवाओं को लेकर भी ग्राहकों की शिकायतें बढ़ रही हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नए CEO कंपनी को दोबारा से मजबूती दे पाएंगे और Airtel व Jio जैसी दिग्गज कंपनियों को टक्कर दे सकेंगे? अगर कंपनी कर्ज से बाहर निकलकर नेटवर्क और सर्विस क्वालिटी में सुधार कर पाती है तो Vodafone Idea फिर से प्रतिस्पर्धा में मजबूती से उतर सकती है. फिलहाल निवेशकों और ग्राहकों की नजरें अभिजीत किशोर की रणनीतियों पर टिकी हुई हैं.