
Swiggy ने बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस, अब Online Food Order होगा और महंगा
अगर आप Swiggy से ऑनलाइन खाना मंगवाते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है. फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने एक बार फिर अपनी प्लेटफॉर्म फीस बढ़ा दी है. इसका सीधा असर आपके हर ऑर्डर की कीमत पर पड़ेगा, क्योंकि अब पहले से ज्यादा चार्ज आपको चुकाने होंगे.
कंपनी ने ऑर्डर पर लगने वाली इस अतिरिक्त लागत को बढ़ाकर ग्राहकों की जेब पर बोझ डाल दिया है. अब सवाल उठता है कि आखिर आपके हर ऑर्डर पर कितनी एक्स्ट्रा कॉस्ट लगेगी? क्या Zomato की तुलना में Swiggy का ऑर्डर अब महंगा साबित होगा? ऑनलाइन फूड डिलीवरी मार्केट के जानकार कहते हैं कि यह बढ़ोतरी ग्राहकों की आदतों और ऑर्डर की संख्या पर असर डाल सकती है. विस्तार से जानिए Swiggy की नई प्लेटफॉर्म फीस और Zomato बनाम Swiggy की असली कीमत की तुलना, सिर्फ #Money9 पर #MeenuSharma के साथ.