Waaree Energies का बड़ा दांव, 293 करोड़ में खरीदेगी ट्रांसफार्मर बनाने वाली ये कंपनी, बोर्ड ने दी मंजूरी
वारी एनर्जी जल्द ही कामथ ट्रांसफार्मर्स का अधिग्रहण करने वाली है, इसके लिए कंपनी को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. ये डील 293 करोड़ रुपये में होगी. इसके अलावा वारी की सहायक कंपनी भी एक कंपनी को खरीदेगी. कंपनी का मकसद इसके जरिए बिजनेस का विस्तार करना है. तो क्या है कंपनी का प्लान जानें पूरी डिटेल.
Waaree Energies acquisition of Kamath Transformers: वारी एनर्जी जल्द ही दो सेक्टरों में अपना दबदबा बढ़ाने वाली है. कंपनी अब ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी कामथ ट्रांसफॉर्मर्स को 293 करोड़ रुपये में खरीदने जा रही है. इसके लिए कंपनी के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. ये खरीद वारी के बिजनेस को और बड़ा करने में मदद करेगा. इसके अलावा वारी की सब्सिडियरी कंपनी वारी फॉरएवर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को भी ग्रीन न्यू दिल्ली फॉरएवर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को खरीदने की सहमति मिल गई है. वो 1 लाख रुपये प्रति शेयर की कीमत पर इसे खरीदेगी, इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है. वारी एनर्जीज को उम्मीद है कि वह दोनों अधिग्रहण वित्त वर्ष 26 में पूरी तरह नकद में इसे पूरा कर लेगी.
कमाई में जबरदस्त उछाल
वारी एनर्जी ने अपनी तिमाही नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी ने बताया कि उसका EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) 920 करोड़ रुपये रहा, जबकि मुनाफा 620 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. ये अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है. कंपनी की EBITDA मार्जिन 23% दर्ज की गई, जो पिछले साल से 879 बेसिस पॉइंट ज्यादा है. कंपनी के बेहतर रिजल्ट की वजह 1.4 गीगावाट की नई सेल फैसिलिटी है, इसने हाई-प्राइस DCR मॉड्यूल्स में एंट्री दी. इसके अलावा चौथी तिमाही में प्रोडक्शन भी 2.1 गीगावाट रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 53% ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: भारत के बाद अब अफगानिस्तान ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन, डैम बनाकर पानी रोकने का प्लान
शेयरों में दिखी तेजी
वारी एनर्जी के शेयर्स 20 मई यानी मंगलवार को 2% की उछाल के साथ 3,008 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. हालांकि, ये अभी भी अपने 52 हफ्तों के हाई 3,743 रुपये से थोड़ा नीचे है. मगर कंपनी की इन खरीदारी और शानदार नतीजों से निवेशकों का भरोसा कंपनी के लिए बढ़ सकता है.