करना चाहते हैं जेनेरिक दवा का बिजनेस? DavaIndia दे रहा मौका, होगी तगड़ी कमाई

जनरिक दवाइयों और हेल्थ प्रोडक्ट्स के मामले में अग्रणी कंपनी दवाइंडिया की फ्रेंचाइजी लेना आपको कई तरीकों से मुनाफा दे सकता है. कंपनी बेहद किफायती दाम पर अपनी फ्रेंचाइजी मुहैया कर रही है...

दवा इंडिया का फ्रैंचाइजी कैसे लें? Image Credit: DavaIndia

भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को सस्ती और सुलभ बनाने की दिशा में कई ब्रांड्स काम कर रहे हैं. ऐसे ही एक नाम है दवा इंडिया जेनेरिक फार्मेसी (DavaIndia Generic Pharmacy). यह कंपनी साल 2017 में लॉन्च हुई और भारत में अब तक 1261 से अधिक स्टोर्स खोल चुकी है. कंपनी लगातार भारत भर में अपने स्टोर्स का एक्सपेंशन कर रही है.

दवा इंडिया मुख्य रूप से जेनेरिक दवाइयों पर फोकस करती है और इसके अलावा कई अन्य केटेगरी में भी अपनी सेवाएं देती है जैसे कि हेल्थ एंड वेलनेस, ओटीसी, कॉस्मेटिक्स, न्यूट्रास्युटिकल्स, प्रोटीन सप्लीमेंट्स, और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट.इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे दवा इंडिया का फ्रैंचाइजी ले सकते हैं और उससे क्या लाभ कमा सकते हैं.

दवा इंडिया फ्रैंचाइजी क्यों है एक अच्छा विकल्प?

दवा इंडिया जेनेरिक फार्मेसी स्वास्थ्य सेवाओं को सस्ता और आसान बनाने की कोशिश में है और इसीलिए उनके द्वारा मुहैया किए जाने वाले उत्पाद की कीमत भी अन्य ब्रांड्स के मुकाबले कम होती है.आपको बता दें, जेनेरिक दवाइयां ऐसी दवाइयां होती हैं जिनमें वही रासायनिक तत्व होते हैं जो किसी पेटेंटेड दवा में होती है. यानी कि ये दवाइयां उन्हीं मापदंडों के अनुरूप होती हैं और उतनी ही असरदार होती हैं जितनी कोई ब्रांडेड दवा.

दवा इंडिया फ्रैंचाइजी के क्या लाभ हैं?

  • अधिक मुनाफा- दवा इंडिया के पास 3000 से अधिक उत्पादों का एक बड़ा संग्रह है जिसमें आयुर्वेदिक उत्पाद, स्किन केयर, दर्द निवारण और अन्य कई प्रकार की दवाइयां शामिल हैं. इसके कारण फ्रैंचाइजी होल्डर को अलग-अलग तरह के ग्राहकों से मुनाफा मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
  • हाई मार्जिन- दवा इंडिया अपने फ्रैंचाइजी मालिकों को अन्य ब्रांड्स की तुलना में ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन देती है. ‘स्टार्टअप’ वेबसाइट पर छपे रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी फ्रैंचाइजी होल्डर को 25% का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है और कई बार 10% का अतिरिक्त लाभ भी. इससे फ्रैंचाइजी होल्डर की लागत घटती है और मुनाफा बढ़ता है.
  • जनरिक दवाइयों का बढ़ता बाजार- दवा इंडिया के साथ फ्रैंचाइजी लेकर आप एक उभरते और लोकप्रिय होते सेक्टर का हिस्सा बन सकते हैं. भारत में जेनेरिक दवाइयों की जागरूकता बढ़ रही है और आने वाले समय में इसका स्वास्थ्य सेक्टर में महत्व और भी बढ़ेगा.

फ्रैंचाइजी के लिए कितनी खर्च होगी रकम?

दवा इंडिया फार्मेसी ब्रांड अपने उम्मीदवारों को एक ही प्रकार का फ्रैंचाइजी मॉडल मुहैया करता है जो कि एक रिटेल स्टोर है. ‘स्टार्टअप’ वेबसाइट पर छपे रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की फ्रैंचाइजी लेने के लिए आपको लगभग 8 लाख तक रुपए निवेश करने होगे. 8 लाख में से, 1.5 लाख रुपये एक बार की फ्रैंचाइजी फीस है. वहीं बाकी रुपए का इस्तेमाल कंपनी आपके लोकेशन पर फ्रैंचाइजी यूनिट के इंटीरियर को विकसित करने पर खर्च करती है.

कैसे मिलेगी फ्रैंचाइजी?

दवा इंडिया फ्रैंचाइजी के लिए आवेदन करना आसान है. इसके लिए आप दो तरीकों का सहारा ले सकते हैं:

  1. वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें

दवा इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट davaindia.com पर जाएं. यहां पर आपको ‘Franchise Enquiry’ नाम का एक टैब मिलेगा. इस टैब पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म सामने आएगा, जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी होगी.

  1. ईमेल के माध्यम से संपर्क करें

अगर आप चाहें, तो कंपनी के ईमेल आईडी पर भी संपर्क कर सकते हैं. फॉर्म भरने के बाद कंपनी के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और फ्रैंचाइजी देने की प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे.

दवा इंडिया के साथ जुड़ने का महत्व

दवा इंडिया के साथ जुड़कर आप न केवल एक अच्छे मुनाफे वाले बिजनेस का हिस्सा बन सकते हैं बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव लाने में भी सहयोग कर सकते हैं.