टाइमिंग के मामले में कौन सी एयरलाइन सबसे बेस्ट, किसके खिलाफ ज्यादा शिकायत, बुकिंग से पहले जान लें हकीकत

IndiGo को बड़ी ऑपरेशनल समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन सालभर के औसत आंकड़े दिखाते हैं कि यह अब भी देश की सबसे भरोसेमंद और समय पर उड़ान भरने वाली एयरलाइन है. वहीं, Alliance Air और SpiceJet जैसी छोटी एयरलाइनों के लिए लगातार देरी और यात्रियों की बढ़ती शिकायतें बड़ी चुनौती बनी हुई हैं.

कौन-सी एयरलाइन सबसे ज्यादा भरोसेमंद? Image Credit: AI

Flights cancelled Data: दिसंबर का महीना भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo के लिए काफी मुश्किल भरा हो गया. इसके कई रूट्स पर भारी अव्यवस्था देखने को मिली. IndiGo ने दिल्ली एयरपोर्ट से आज रात 12 बजे तक (5 दिसंबर की मध्यरात्रि) सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. इसी तरह चेन्नई से उड़ने वाली सभी उड़ानें भी रोकी गई हैं. पिछले कई दिनों से इंडिगो लगातार फ्लाइट कैंसिल और लंबी देरी की समस्या से जूझ रही है.

इंडिगो की रेटिंग रिकॉर्ड निचले स्तर पर

फ्लाइट रद्द होने की सबसे बड़ी वजह थी क्रू और पायलटों का ड्यूटी टाइम लिमिट पार होना. इसकी वजह है केबिन क्रू की कमी और नए ड्यूटी-टाइम नियम, जिनके चलते स्टाफ समय पर ड्यूटी नहीं कर पा रहे है. इंडिगो के टाइमिंग रैकिंग OTP में बड़ी गिरावट आई है. यह बुधवार को 19.7% और गुरुवार को 35% गिरकर 8.5 पर आ गई है. ऐसे में आइए जानते है कि टाइमिंग के मामले में कौन सी एयरलाइन सबसे बेस्ट, किसके खिलाफ ज्यादा शिकायत की गई है.

ये वो कारण हैं जिनकी वजह से एयरलाइन में हुई देरी

यह डेटा बताता है कि एयरलाइनों में देरी किन-किन कारणों से हुई (अक्टूबर 2025 तक)

कौन-सी एयरलाइन सबसे ज्यादा फ्लाइट्स रद्द करती है?

साल 2025 में देखें तो इस मामले में Alliance Air सबसे ऊपर रही. जून महीने में इसका कैंसिलेशन रेट 6.13 फीसदी तक पहुंच गया था. साल भर में ज्यादातर महीनों में इसका कैंसलेशन 4 फीसदी से ऊपर रहा. अगस्त ही ऐसा महीना था जब यह सिर्फ 0.69 फीसदी रहा. वहीं, IndiGo ने सालभर में बहुत कम फ्लाइट्स रद्द कीं. अधिकतर महीनों में यह आंकड़ा 1 फीसदी से भी कम रहा. सिर्फ मई में इसका कैंसिलेशन रेट 2.03 फीसदी तक गया.

महीनाAir India GroupAlliance AirIndiGoSpiceJet
जनवरी0.5%4.2%1.8%2.6%
फरवरी0.1%4.3%1.0%1.4%
मार्च0.3%4.8%1.0%1.0%
अप्रैल0.4%4.6%1.2%1.7%
मई3.4%6.13%2.0%2.4%
जून0.4%5.8%0.5%4.0%
जुलाई0.3%4.3%0.4%4.3%
अगस्त0.1%0.69%0.3%0.6%
सितंबर0.4%5.85%0.7%2.0%
अक्टूबर0.3%1.97%0.48%1.0%

समय पर उड़ान भरने में कौन नंबर-1?

भारत के छह बड़े एयरपोर्ट्स दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता के आंकड़े बताते हैं कि IndiGo ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (OTP) में पहले स्थान पर रही, इसका OTP 84.1 फीसदी रहा. इसके बाद Air India Group (79.3%) और Akasa Air (79.2%) का नंबर आता है. उधर Alliance Air का OTP 60% रहा, जबकि SpiceJet सिर्फ 54.4% समय पर उड़ान भर पाई. आंकड़े अक्टूबर 2025 तक.

एयरलाइनसमय पर उड़ान भरने का प्रतिशत (OTP %)
IndiGo84.1%
Air India Group79.3%
Akasa Air79.2%
Alliance Air60%
SpiceJet54.4%
अक्टूबर 2025 के तक

किस एयरलाइन पर कितनी शिकायतें मिलीं?

एयरलाइनशिकायतें (प्रति 10,000 यात्री)
Alliance Air74.6
SpiceJet13.8
Star Air3.0
Fly912.7
Air India Group1.4
Akasa Air0.8
IndiGo0.2
IndiGo Air0.0

सोर्स: DGCA, Indigo

यह भी पढ़ें: IndiGo की उड़ानों पर ब्रेक! इस गलती का असर, 8 दिसंबर से और कम होंगी फ्लाइट्स; DGCA ने मांगा जवाब