क्या BSNL 4G सर्विस शुरू होने पर बढ़ेंगे रिचार्ज के दाम? कंपनी ने किया ये बड़ा खुलासा
BSNL के Chairman और Managing Director रॉबर्ट रवि ने कहा है कि कंपनी भविष्य में शुल्क दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगी. इसके बजाय, वह ग्राहकों को बनाए रखने के लिए सेवाओं की क्वालिटी में सुधार पर ध्यान केंद्रित करेगी.

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपनी साख बचाने के लिए लगातार काम कर रहे है. इसी कड़ी में देर ही सही लेकिन 4G सेवाएं को शुरू कर दिया हैं. ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठ रहा था कि क्या JIO, AIRTEL और VI की तरह BSNL भी अपने टैरिफ में बढ़ोतरी करेगा. इसी बात से अब पर्दा उठ गया है. दरअसल BSNL के Chairman और Managing Director रॉबर्ट रवि ने कहा है कि कंपनी भविष्य में शुल्क दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगी. इसके बजाय, वह ग्राहकों को बनाए रखने के लिए सेवाओं की क्वालिटी में सुधार पर ध्यान केंद्रित करेगी.
BSNL ने हाल ही में 4G सेवाएं शुरू की हैं. साथ ही अन्य सर्विस प्रोवाइडर से कम टैरिफ है. ऐसे में कंपनी को इसका लाभ मिल सकता है. मजेदार बात यह है कि जुलाई में टेलीकॉम ऑपरेटरों द्वारा टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद 2.9 मिलियन यूजर्स BSNL से जुड़े थे. कंपनी ने कई नई सेवाएं शुरू की हैं, जिसमें स्पैम-ब्लॉकिंग समाधान, वाई-फाई रोमिंग सेवा, और फाइबर-आधारित इंट्रानेट टीवी सेवा शामिल हैं.
सीएमडी रॉबर्ट रवि ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि कंपनी भविष्य में शुल्क दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगी. साथ ही उन कस्टमर को बनाए रखने के लिए सेवाओं की क्वालिटी में सुधार पर ध्यान केंद्रित करेगी. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार, जुलाई के अंत तक सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार ऑपरेटर के पास 88.5 मिलियन मोबाइल उपयोगकर्ताओं के साथ 7.6% बाजार हिस्सेदारी है. सरकार 4जी नेटवर्क खरीदने के लिए BSNL को अतिरिक्त 6,000 करोड़ रुपये की सहायता देने पर भी विचार कर रही है.
बीएसएनएल अगले साल के अंत तक देश में 25% बाजार का हिस्सा हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. बीएसएनएल ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडीएसी) के साथ साझेदारी में निजी 5जी नेटवर्क सेवा भी शुरू की है. वित्त वर्ष 2024 में, BSNL ने अपने शुद्ध घाटे को वित्त वर्ष 2023 के 8,161 करोड़ रुपये से कम करके 5,367 करोड़ रुपये कर दिया है.
Latest Stories

भारत-अमेरिका के बीच पॉजिटिव रही ट्रेड डील पर बातचीत, दोनों देशों ने समझौते को जल्द पूरा करने पर दिया जोर

JSW Paints को CCI से मिली मंजूरी, Akzo Nobel India में खरीदेगी मेजॉरिटी हिस्सेदारी; ₹12,915 करोड़ में होगी डील

IPO की तैयारी में जुटी Simple Energy ने बनाया भारत का पहला Rare Earth-Free EV मोटर
