Zepto की बढ़ीं मुश्किलें, धारावी डार्क स्टोर पर FDA की बड़ी कार्रवाई; एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स के कारण लाइसेंस रद्द
Zepto की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. धारावी स्थित डार्क स्टोर में एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स और साफ-सफाई में खामियों के चलते महाराष्ट्र FDA ने पैरेंट कंपनी Kiranakart Technologies का लाइसेंस रद्द कर दिया है. निरीक्षण में फंगस लगे प्रोडक्ट्स, गंदे पानी में रखा सामान और तय तापमान का उल्लंघन सामने आया. इसके अलावा, Zepto ने हाल ही में टियर-II शहरों में 44 कैफे बंद किए, जिससे 700+ कर्मचारी प्रभावित हुए हैं.

Zepto FDA Action: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zepto की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कंपनी पहले ही कई चुनौतियों से जूझ रही है और अब उसे नई-नई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. Zepto की पैरेंट कंपनी Kiranakart Technologies Private Limited (Kiranakart) का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह कार्रवाई कहां हुई है और पूरा मामला क्या है.
मुंबई में हुई कार्रवाई
Zepto की पैरेंट कंपनी Kiranakart Technologies Private Limited (Kiranakart) का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. यह कार्रवाई महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने की है. मामला धारावी स्थित डार्क स्टोर का है, जहां फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड का उल्लंघन और साफ-सफाई की व्यवस्था में कमी के कारण कार्रवाई की गई है. क्विक कॉमर्स कंपनी अपनी ऑर्डर की सप्लाई इन्हीं डार्क स्टोर्स से करती है.
गंदगी के मिले प्रमाण
मुंबई के धारावी स्थित डार्क स्टोर पर FDA की निरीक्षण रिपोर्ट में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं. कई फूड प्रोडक्ट्स पर फंगस लगी हुई थी. साथ ही कई ऐसे सामान थे जो जमे हुए गंदे पानी में रखे गए थे. इसके अलावा अन्य खामियां भी उजागर हुई हैं. रिपोर्ट में यह भी पाया गया है कि ठंडे में रखने वाले सामान के लिए जो निर्धारित तापमान होना चाहिए, उसका पालन नहीं किया गया है.
साथ ही जिन प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी, उन्हें बाकी स्टॉक के साथ ही रखा गया था, जबकि उन्हें अलग रखा जाना चाहिए था. FDA का कहना है कि जब तक सुधार नहीं किए जाते और परिणाम संतोषजनक नहीं होते, तब तक लाइसेंस स्थगित रहेगा.
यह भी पढ़ें: कैंटीन मैनेजर के लिए निकली वैकेंसी, बिना PhD नहीं कर सकते अप्लाई; सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
चुनौतियों में घिरी कंपनी
हालांकि इस कार्रवाई पर Zepto का भी बयान सामने आया है. कंपनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य जल्द से जल्द सभी मानकों का पालन करके ऑपरेशन शुरू करना है. पिछले कुछ समय से Zepto को लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zepto ने अमृतसर, चंडीगढ़, मेरठ, मोहाली और आगरा जैसे पांच टियर-II शहरों में 44 कैफे का संचालन बंद कर दिया है.
इन कैफे के बंद होने से 700 से ज्यादा कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. हालांकि, यह अस्थायी है और Zepto को उम्मीद है कि सितंबर 2025 तक उनका संचालन फिर से शुरू हो जाएगा.
Latest Stories

सोना-चांदी की चमक बरकरार, 24K सोना 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ; MCX पर मामूली गिरावट

Bank Holiday: 2 अगस्त को बैंक खुला है या बंद, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी

Axis Mutual Fund घोटाला: फ्रंट-रनिंग केस में ED की बड़ी कार्रवाई, देशभर में छापेमारी शुरू
