
Goldi Solar में Zerodha को-फाउंडर निखिल कामत ने किया निवेश, सोलर क्रांति को मिलेगी रफ्तार
गर्मी के दिनों में बढ़ते बिजली बिल और सीमित क्षमता वाले सोलर पैनल अक्सर इस बात की याद दिलाते हैं कि सोलर एनर्जी अब विकल्प नहीं, बल्कि ज़रूरत है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत ने 137.5 करोड़ रुपये का निवेश Goldi Solar में किया है, जो भारत की सबसे बड़ी सोलर पैनल निर्माता कंपनियों में से एक है.
निखिल कामत का मानना है कि भारत में रिन्यूएबल एनर्जी से ग्लोबल लेवल पर खड़ी हो सकने वाली कंपनियां बनेंगी और उन्हें सपोर्ट करना जरूरी है. Goldi Solar, जिसकी स्थापना 2011 में सूरत में हुई थी, ने बीते सालों में अपनी क्षमता को 3 गीगावॉट से बढ़ाकर 14.7 गीगावॉट कर लिया है और अब यह सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग में भी प्रवेश कर रही है. भारत ने 2030 तक 280 गीगावॉट सोलर पावर का लक्ष्य तय किया है. सरकार इंपोर्ट टैक्स और PLI स्कीम जैसी नीतियों के जरिए घरेलू कंपनियों को बढ़ावा दे रही है. Goldi Solar का मिशन है भारत को 2070 से पहले Net Zero की ओर ले जाना. यह निवेश केवल एक कारोबारी सौदा नहीं, बल्कि उस सपने में भरोसा है जिसमें भारत को आने वाले वर्षों में क्लीन एनर्जी सुपरपावर बनते देखा जा रहा है.
More Videos

RBI Ombudsman | आपकी शिकायतें बैंकों पर पड़ेगी भारी!

टाटा मोटर्स ने पछाड़ा हुंडई और महिंद्रा! सितंबर 2025 कार सेल्स बैटल, ईवी ग्रोथ में जोरदार उछाल

Vi फैसले से शेयर बाजार में बड़ी हलचल, Vodafone Idea, Tata और Mobikwik पर नजर
