
सरकार के सॉलिड प्लान से कैसे 17 करोड़ लोगों ने दी गरीबी को मात?
वर्ल्ड बैंक की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 2011-12 और 2022-23 के बीच शानदार परफॉर्म करते हुए 17.1 करोड़ लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस अवधि में अत्यधिक गरीबी, जो प्रतिदिन 2.15 डॉलर से कम आय पर जीवन यापन करने वाले लोगों की संख्या है, 16.2 फीसदी से घटकर मात्र 2.3 फीसदी रह गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक गरीबी में और भी तेज गिरावट देखी गई, जो 18.4 फीसदी से गिरकर 2.8 फीसदी पर आ गई. जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 10.7 फीसदी से घटकर 1.1 फीसदी हो गई. इसके चलते ग्रामीण और शहरी गरीबी के बीच का अंतर 7.7 फीसदी से घटकर केवल 1.7 फीसदी रह गया, जो सालाना 16 फीसदी की गिरावट दर्शाता है.