महंगाई के मोर्चे पर लोगों को झटका, आज से महंगा हो गया रसोई गैस सिलेंडर
देश की ऑयल एंड गैस कंपनियों ने 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. अगस्त और सितंबर के महीने में भी कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हुआ था.

अक्टूबर महीने की पहली तारीख को ही महंगाई के मोर्चे पर लोगों को तगड़ा झटका लगा है. देश की ऑयल एंड गैस कंपनियों ने 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये तक का इजाफा किया है. हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.
कितनी होगी कीमत?
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर कीमत राजधानी दिल्ली में 1691.50 रुपये से बढ़कर अब 1740 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. कोलकाता में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1802.50 रुपये से बढ़कर 1850.50 रुपये पर पहुंच गए हैं. चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 1903 रुपये हो गए हैं, जो पहले 1855 रुपये पर था.
लगातार तीसरे महीने बढ़े दाम
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. अगस्त और सितंबर के महीने में भी कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हुआ था. यह लगातार तीसरा महीना है, जब कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं.
तीन महीने में कितनी बढ़ी कीमत
पिछले तीन महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में औसतन 94 रुपये का इजाफा हुआ है. राजधानी दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस की कीमतें पिछले तीन महीने में 94 बढ़ी हैं. कोलकाता और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 94.5 रुपये बढ़े हैं और चेन्नई में 19 किलो वाला सिलेंडर 93.5 रुपये महंगा हुआ है. बता दें कि 19 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर का ज्यादातर इस्तेमाल होटल और रेस्टोरेंट में होता है.
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट
14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के रेट पहले के स्तर पर बरकरार हैं. दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये हैं.
Latest Stories

6 या 7… मुहर्रम की छुट्टी पर है कंफ्यूजन? जानिए बैंक, स्कूल, शेयर बाजार कब खुले और कब रहेंगे बंद

ऑपरेशन सिंदूर का चीन ने लैब की तरह किया इस्तेमाल, भारत ने भी सीखे कई सबक: ले. जनरल आर आर सिंह

हाईवे पर सफर हुआ सस्ता! सरकार ने टोल टैक्स में की 50% तक की कटौती, जानें नई पॉलिसी का पूरा गणित
