ऑपरेशन सिंदूर के बाद जैश-ए-मोहम्मद फिर एक्टिव, 3.91 अरब रुपये से बना रहा 313 नए ठिकाने
भारत के ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ढांचे ध्वस्त होने के बाद जैश-ए-मोहम्मद फिर एक्टिव हो गया है. संगठन 3.91 अरब पाकिस्तानी रुपये जुटाकर पाकिस्तान में 313 नए ठिकाने बनाने की योजना पर काम कर रहा है. फंड जुटाने के लिए EasyPaisa, SadaPay और अल रहमत ट्रस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है.
Jaish-e-Mohammed: भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने के महीनों बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) फिर से एक्टिव हो रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, संगठन 3.91 अरब पाकिस्तानी रुपये जुटाकर पाकिस्तान भर में करीब 313 नए मरकज यानी ट्रेनिंग कैंप और सुरक्षित ठिकाने बनाने के लिए बड़े पैमाने पर फंडिंग अभियान शुरू किया है. इस फंडिंग अभियान की कमान खुद जैश सरगना मसूद अजहर और उसके भाई तल्हा अल सैफ ने संभाली है, जो लगातार अपने समर्थकों से दान देने की अपील कर रहे हैं.
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ ठिकानों को किया ढेर
बता दें, 7 मई को भारतीय सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी लॉन्चपैड तबाह किए थे. इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा हुआ था. यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी.
313 नए ‘मरकज’ बनाने की तैयारी
जैश ने 3.91 अरब पाकिस्तानी रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इस रकम से पाकिस्तान में 313 नए मरकज बनाने की योजना है. ये ठिकाने नए आतंकियों की भर्ती और ट्रेनिंग के साथ-साथ संगठन के सरगना मसूद अजहर और उसके परिवार के लिए सुरक्षित पनाहगाह होंगे.
कैसे जुटाए जा रहे हैं पैसे?
रिपोर्ट के मुताबिक, फंड जुटाने के लिए जैश EasyPaisa और SadaPay जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है. अकाउंट अजहर के रिश्तेदारों, जिनमें उसका बेटा अब्दुल्ला अजहर भी शामिल है, के मोबाइल नंबर से जोड़े गए हैं. इसके अलावा, हर शुक्रवार को मस्जिदों में गाजा के लिए मानवीय मदद के नाम पर भी चंदा इकट्ठा किया जा रहा है.
अल रहमत ट्रस्ट का रोल
वहीं बहावलपुर स्थित अल रहमत ट्रस्ट, जो लंबे समय से जैश का फ्रंट संगठन माना जाता है, इस पूरी फंडिंग ड्राइव में अहम भूमिका निभा रहा है. यह संगठन अजहर के करीबी सहयोगियों के बैंक अकाउंट के जरिए पैसा घुमा रहा है.
क्या कर रहा इन फंड्स से?
जैश अब जुटाए गए पैसों से मशीन गन, रॉकेट लॉन्चर और मोर्टार जैसे हथियार खरीद रहा है. माना जा रहा है कि संगठन अपने हथियारों का जखीरा बढ़ाकर क्षेत्र में फिर से आतंकी हमलों की नई लहर छेड़ने की तैयारी कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- एस. जयशंकर ने रूस के उपप्रधानमंत्री से की मुलाकात, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा