शाही परिवार की गद्दी संभालते ही रातों रात अमीर बन गए अजय जडेजा, नेट वर्थ में कोहली को पछाड़ा
अजय जडेजा जो क्रिकेट से रिटायर हो कर फिल्मों में गए, रियालिटी शो किया और अब वह जामनगर शाही राजघराने के उत्तारधिकारी बन गए हैं. जानें अब कितनी संपत्ति के मालिक बन गए हैं?

दशहरे के बाद से अजय जडेजा की किस्मत यूं बदल गई है कि वो अब सबसे अमीर क्रिकेटर विराट कोहली से भी ज्यादा अमीर बन गए हैं. दरअसल हुआ ये है कि 12 अक्टूबर को गुजरात के जामनगर राजघराने ने अजय जडेजा को अपना अगला उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. जामनगर के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले शत्रुशाल्यसिंह जी महाराज अजय जडेजा को उत्तराधकारी बना दिया है. इसके बाद से जडेजा की नेट वर्थ हजार करोड़ को पार कर गई है.
शाही परिवार ने जडेजा को चुना
महाराजा शत्रुसल्यसिंहजी दिग्विजयसिंहजी जडेजा ने एक पत्र में अगले उत्तराधिकारी के रूप में अजय की भूमिका की पुष्टि की है. उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “आज, दशहरे पर, मैं भी उतना ही खुश हूं, क्योंकि मुझे अपनी एक दुविधा का समाधान मिल गया है, इसके लिए अजय जडेजा को धन्यवाद, जिन्होंने मेरा उत्तराधिकारी बनना स्वीकार कर लिया है.” महाराजा ने इस बात पर जोर दिया कि जामनगर के लोगों की सेवा करने के लिए जडेजा की प्रतिबद्धता समुदाय के लिए एक आशीर्वाद है.
कितनी हो गई जडेजा की नेट वर्थ
द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, शाही सिंहासन मिलने के बाद अजय जड़ेजा की कुल संपत्ति लगभग 1,450 करोड़ रुपये तक बढ़ गई है. यह विराट कोहली की संपत्ति से ज्यादा है. इससे पहले जडेजा की नेट वर्थ लगभग 250 करोड़ रुपये के आसपास थी.
अपने क्रिकेट के करियर से तो जडेजा ने कमाई की ही है लेकिन क्रिकेट से रिटायर होने के बाद फिल्म जगत में भी कमाई की. जडेजा कई फिल्म जैसे 2003 में आई खेल 2009 में पल पल दिल के साथ कर चुके हैं. उन्होंने 2013 में आई काई पो चे में भी केमियो किया था और फिर झलक दिखलाजा जैसे टीवी रियालिटी शो में भी उन्हें देखा गया है.
अजय जडेजा की जामनगर के शाही सिंहासन के उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्ति उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. अब अजय जडेजा न केवल क्रिकेट के मैदान पर बल्कि शाही वंश में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं.
जडेजा का क्रिकेट करियर
अजय जडेजा केवल एक प्रमुख क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिसका क्रिकेट इतिहास में गहरा योगदान रहा है. उन्होंने 1992 से 2000 के बीच भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेले हैं, और उनका संबंध महान क्रिकेटरों केएस रणजीतसिंहजी और के एस दलीपसिंहजी से है. इनकी क्रिकेट में दी गई सेवाओं को रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के रूप में याद किया जाता है.
उन्होंने टेस्ट में 576 रन और वनडे मैचों में 5,359 रन बनाए. यही नहीं टेस्ट मैच में वे 6 शतक और 34 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
Latest Stories

सीनियर ब्यूरोक्रेट अजय सेठ बनें नए फाइनेंस सेक्रेटरी, संभाली तुहिन कांत पांडे की कमान

जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, घर से कैश मिलने के बाद शुरू हुई थी जांच

हिंडन से जम्मू के लिए शुरू हुई उड़ान, नोएडा से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने जितना लगेगा समय
