
अजय सेठ बने IRDAI चीफ, देवाशिष पांडा का कार्यकाल खत्म
भारत सरकार ने अजय सेठ को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण यानी IRDAI का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. अजयह सेठ 1987 बैच के रिटायर आईएएस अधिकारी और पूर्व वित्त सचिव हैं. उन्हें तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति तब हुई है जब मार्च 2025 में देवाशिष पांडा का कार्यकाल समाप्त हो गया था और पद लगभग चार महीने खाली था. अजयह सेठ की नियुक्ति वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमुख नियामक पदों पर लाने की सरकारी रणनीति का हिस्सा है, जैसा सेबी और आरबीआई में देखा गया है. अजयह सेठ के सामने मुख्य चुनौतियां हैं बीमा अभेद्यता को बढ़ाना, जो हाल ही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 4 फीसदी से घटकर 3.7 फीसदी हो गई है. इसके अलावा, उच्च प्रीमियम और महंगी स्वास्थ्य बीमा जैसी समस्याओं से निपटना भी उनकी जिम्मेदारी होगी.
More Videos

रेलवे ने बदले इमरजेंसी कोटा के नियम, अब पहले देना होगा आवेदन

Money Central: अनिल अंबानी को भारी पड़ी चतुराई, फ्रॉड के मामले में ED के निशाने पर, यहां जानें पूरा मामला

Ramprastha Group ने कैसे किया 1100 करोड़ का रियल एस्टेट फ्रॉड, ED ने कैसे दबोचा, जानें पूरी कहानी?
