फिर खराब हुई दिल्ली की Air Quality! इन इलाकों की हवा रही ‘काफी खराब’, आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू

पिछले दो दिन से दिल्ली की हवा की क्वालिटी खराब होती हुई दिख रही है. धुंध की एक पतली परत बनी रहती है. आज यानी शनिवार (19 अक्टूबर) को दिल्ली की एक्यूआई गिर कर 226 पर आ गई है.

दिल्ली की हवा फिर होने लगी खराब Image Credit: Prashanth Vishwanathan/Bloomberg/getty images

धीरे-धीरे मौसम ठंडा होने लगा है. शाम और सुबह के वक्त में शरीर पर लगने वाली हवा का ठंडापन अब महसूस होने लगा है. ये मौसम पूरे देश के लिए भले ही अच्छा या बुरा होता हो लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए ठंडी अपने साथ कई तरह की मुश्किलें साथ लेकर आती है. इस मौसम का सबसे ज्यादा असर दिल्ली की हवा पर होती है. पूरा शहर प्रदूषण के चपेट में चला जाता है जिससे सांस लेने के लिए जरूरी हवा भी जहरीली लगने लगती है. हवा की क्वालिटी को जांचने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के जरिये कुछ नंबर्स जारी किए जाते हैं जो हमें बताते हैं कि शहर की हवा कितनी साफ है.

गिरने लगा एक्यूआई

पिछले दो दिन से दिल्ली की हवा की क्वालिटी खराब होती हुई दिख रही है. आसमान में धुंध की एक पतली परत बनी रहती है. आज यानी शनिवार (19 अक्टूबर) को दिल्ली की एक्यूआई बढ़ कर 226 पर आ गई है. एक्यूआई के पैमाने के हिसाब से इसे श्रेणियों में बांटा गया है. दिल्ली की एक्यूआई खराब की ओर इशारा करता है. ये जानकारी सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने दी है.

कहां की हवा रही सबसे दूषित

अक्षरधाम और आनंद विहार की हवाएं सबसे ज्यादा खराब रही. एक्यूआई की बात करें तो इन इलाकों में एक्यूआई 334 रही जो कि इंडेक्स के अनुसार ‘काफी खराब’ माना जाता है. वहीं एम्स और आसपास के इलाकों की एक्यूआई 253 रही. इंडिया गेट की एक्यूआई गिर कर 251 हो गई थी.

लोगों ने क्या कहा?

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अक्षरधाम के एक निवासी ने बताया, “पिछले दो दिनों में यहां के प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा है. इससे गले में परेशानी, आंखों में चुभन से लेकर सांस लेने में तकलीफ होने जैसी दिक्कत आने लगी है. दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ जाएगा. सरकार को प्रदूषण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है. प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाना चाहिए.”

आरोप प्रत्यारोप जारी

18 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संवाददाता शहजाद पूनावाला ‘स्मॉग टावर’ के पास पहुंच कर विरोध करने लगे. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए पूनावाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने लोगों के साथ धोखा किया है. राजधानी  में वायु प्रदूषण के कारण लोगों की स्वास्थ्य खतरे में है.

Latest Stories

45 साल के नितिन नबीन चुने गए बीजेपी अध्यक्ष, 37 नामांकन पत्रों में मिला पार्टी के टॉप पद के लिए समर्थन

IRFC Q3 Results: मुनाफा 10.5 फीसदी बढ़कर 1802 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में 1.5% की गिरावट

ठंड के बीच 20 जनवरी को इन राज्यों में बारिश के आसार, UP-बिहार के 30 जिलों में भारी कोहरे का अलर्ट, जानें दिल्ली का हाल

जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक बर्फबारी के आसार, पंजाब-यूपी में कोहरा और ठंड बढ़ाएगी मुश्किलें

भारत में इनकम टैक्स का सबसे सख्त दौर, जब देना पड़ता था कमाई का 97.5%, जानें सरकार को क्यों लेना पड़ा यह फैसला?

UP-बिहार समेत इन राज्यों को ठंड से मिलेगी राहत, यहां होगी बारिश और बर्फबारी; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम