फिर खराब हुई दिल्ली की Air Quality! इन इलाकों की हवा रही ‘काफी खराब’, आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू

पिछले दो दिन से दिल्ली की हवा की क्वालिटी खराब होती हुई दिख रही है. धुंध की एक पतली परत बनी रहती है. आज यानी शनिवार (19 अक्टूबर) को दिल्ली की एक्यूआई गिर कर 226 पर आ गई है.

दिल्ली की हवा फिर होने लगी खराब Image Credit: Prashanth Vishwanathan/Bloomberg/getty images

धीरे-धीरे मौसम ठंडा होने लगा है. शाम और सुबह के वक्त में शरीर पर लगने वाली हवा का ठंडापन अब महसूस होने लगा है. ये मौसम पूरे देश के लिए भले ही अच्छा या बुरा होता हो लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए ठंडी अपने साथ कई तरह की मुश्किलें साथ लेकर आती है. इस मौसम का सबसे ज्यादा असर दिल्ली की हवा पर होती है. पूरा शहर प्रदूषण के चपेट में चला जाता है जिससे सांस लेने के लिए जरूरी हवा भी जहरीली लगने लगती है. हवा की क्वालिटी को जांचने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के जरिये कुछ नंबर्स जारी किए जाते हैं जो हमें बताते हैं कि शहर की हवा कितनी साफ है.

गिरने लगा एक्यूआई

पिछले दो दिन से दिल्ली की हवा की क्वालिटी खराब होती हुई दिख रही है. आसमान में धुंध की एक पतली परत बनी रहती है. आज यानी शनिवार (19 अक्टूबर) को दिल्ली की एक्यूआई बढ़ कर 226 पर आ गई है. एक्यूआई के पैमाने के हिसाब से इसे श्रेणियों में बांटा गया है. दिल्ली की एक्यूआई खराब की ओर इशारा करता है. ये जानकारी सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने दी है.

कहां की हवा रही सबसे दूषित

अक्षरधाम और आनंद विहार की हवाएं सबसे ज्यादा खराब रही. एक्यूआई की बात करें तो इन इलाकों में एक्यूआई 334 रही जो कि इंडेक्स के अनुसार ‘काफी खराब’ माना जाता है. वहीं एम्स और आसपास के इलाकों की एक्यूआई 253 रही. इंडिया गेट की एक्यूआई गिर कर 251 हो गई थी.

लोगों ने क्या कहा?

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अक्षरधाम के एक निवासी ने बताया, “पिछले दो दिनों में यहां के प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा है. इससे गले में परेशानी, आंखों में चुभन से लेकर सांस लेने में तकलीफ होने जैसी दिक्कत आने लगी है. दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ जाएगा. सरकार को प्रदूषण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है. प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाना चाहिए.”

आरोप प्रत्यारोप जारी

18 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संवाददाता शहजाद पूनावाला ‘स्मॉग टावर’ के पास पहुंच कर विरोध करने लगे. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए पूनावाला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने लोगों के साथ धोखा किया है. राजधानी  में वायु प्रदूषण के कारण लोगों की स्वास्थ्य खतरे में है.

Latest Stories

ऑपरेशन सिंदूर के ‘वाररूम’ में कब क्या हुआ, कैसे हुआ सीजफायर, विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई पूरी कहानी

केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, रोजगार, RDI स्कीम; खेल और हाइवे प्रोजेक्ट के लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज को मंजूरी

B2 स्टेल्थ बॉम्बर का बाप बना रहा है भारत, ट्रंप हो जाएंगे हैरान, पाताल में घुसकर मचाएगा तबाही

गजबे है… पंजाब के इस मां-बेटे ने बेच दी हवाई पट्टी ! 3 बार पाक के साथ युद्ध में हुआ था इस्तेमाल, ऐसे किया खेल

सिंधु जल संधि छोड़िए…अब 41 साल पुराना तुलबुल बनेगा पाक के लिए संकट, कभी दुश्मन ने रुकवा दिया था

बेंगलुरु में घर का सिक्‍योरिटी डिपॉजिट 19 लाख, रेंट भी करेगा हैरान; कनाडा के शख्‍स ने बयां की सच्‍चाई