ठंड के बीच 20 जनवरी को इन राज्यों में बारिश के आसार, UP-बिहार के 30 जिलों में भारी कोहरे का अलर्ट, जानें दिल्ली का हाल
20 जनवरी 2026 को उत्तर भारत और पहाड़ी राज्यों में मौसम बदला रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी, मैदानी इलाकों में ठंड और घना कोहरा छा सकता है. यूपी, बिहार और दिल्ली-एनसीआर में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
उत्तर भारत और पहाड़ी राज्यों में 20 जनवरी 2026 को मौसम का मिजाज बदला-बदला रहने वाला है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और ठंड का असर और बढ़ेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 20 जनवरी की सुबह और रात के समय भी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार के कुछ इलाकों में घना कोहरा बना रह सकता है.
कैसा रहेगा तापमान
तापमान की बात करें तो हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 1 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. मैदानी इलाकों में भी सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ी है. वहीं उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में पाला पड़ने की स्थिति दर्ज की गई है जिससे फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, 20 से 21 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद हल्की बढ़ोतरी संभव है. लोगों को कोहरे, ठंड और पहाड़ी इलाकों में खराब मौसम को देखते हुए सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.
यूपी के इन जिलों में कोहरा
IMD के अनुसार, 20 जनवरी 2026 की सुबह आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बस्ती, रामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, देवरिया, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अम्बेडकर नगर तथा आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने 22 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
मौसम विभाग ने कहा है कि 19 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. 22 जनवरी को दिल्ली में बादल छाए रहने और सुबह कोहरा रहने की संभावना है. एनसीआर के इलाकों में भी मौसम लगभग इसी तरह बना रहने का अनुमान जताया गया है.
बिहार का हाल
मौसम विभाग ने बिहार के 5 जिलों में अगले अगले 48 घंटे के लिए ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. इनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं. इन जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बाकी जिलों में फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.