जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक बर्फबारी के आसार, पंजाब-यूपी में कोहरा और ठंड बढ़ाएगी मुश्किलें
देश के कई हिस्सों में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है. कहीं सुबह की शुरुआत धुंध और ठंड से हो रही है, तो कहीं बदलते बादल नए संकेत दे रहे हैं. आने वाले दिनों को लेकर जारी ताजा आकलन कुछ ऐसे बदलावों की ओर इशारा करता है, जिनका असर रोजमर्रा की जिंदगी पर महसूस किया जा सकता है.
Weather Forcast: उत्तर भारत में सर्दी ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज करानी शुरू कर दी है. सुबह के वक्त घना कोहरा, कई इलाकों में ठिठुरन और पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी हिस्सों तक बदलता मौसम यह संकेत दे रहा है कि आने वाले कुछ दिन आसान नहीं रहने वाले. भारतीय मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट बताती है कि अगले एक हफ्ते में देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश, बर्फबारी, कोहरे और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का दौर
18 से 21 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 22 से 24 जनवरी के बीच इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दायरा बढ़ सकता है. खासतौर पर 23 जनवरी को कश्मीर-लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है.
उत्तराखंड में भी 18, 21 और 22 जनवरी को हल्की बारिश या बर्फबारी, जबकि 23 और 24 जनवरी को ज्यादा इलाकों में बारिश होने के संकेत हैं.
मैदानी इलाकों में बारिश
22 और 24 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 22 और 23 जनवरी को इन राज्यों के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है. इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट महसूस की जा सकती है.
महाराष्ट्र और गुजरात में तापमान कितना बदलाव होगा
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ सकता है. महाराष्ट्र में अगले 24 घंटों तक तापमान स्थिर रहेगा, जबकि उसके बाद 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है. गुजरात और पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है.
| क्षेत्र / राज्य | न्यूनतम तापमान का अनुमानित रुझान |
|---|---|
| उत्तर-पश्चिम भारत (दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी) | अगले 4 दिन कोई बड़ा बदलाव नहीं, फिर 3–5°C की बढ़ोतरी |
| उत्तराखंड | ठंड बनी रहेगी, बारिश/बर्फबारी से हल्की गिरावट संभव |
| हिमाचल प्रदेश | शीतलहर जारी, ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान और गिर सकता है |
| महाराष्ट्र | अगले 24 घंटे स्थिर, फिर 2–4°C की बढ़ोतरी |
| गुजरात | अगले 3 दिन में 2–3°C की बढ़ोतरी |
| पूर्वी भारत | न्यूनतम तापमान में 2–3°C की बढ़ोतरी |
| मध्य भारत | अगले 4 दिन स्थिर, फिर 2–3°C की बढ़ोतरी |
| बाकी देश | कोई बड़ा बदलाव नहीं |
यह भी पढ़ें: मिड-साइज SUV सेगमेंट में नई टक्कर! 20 जनवरी को आ रही Skoda Kushaq facelift, फीचर्स में क्या बदल सकता है
कोहरा और ठंड का असर
पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया है. कुछ जगहों पर दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई. हिमाचल प्रदेश और पंजाब में कहीं-कहीं भीषण शीतलहर, जबकि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में ठंड का असर बना हुआ है.