साख पर ठाकरे की सियासत! हारे तो छिन जाएगा 74 हजार करोड़ का साम्राज्य, जीत के लिए कैश बना आस

पिछले तीन दशकों से BMC में शिवसेना का ही दबदबा रहा है. वहीं, पिछले 40 वर्षों में सबसे अधिक बार शिवसेना का ही मेयर बना है. इसलिए अबकी बार का चुनाव ठाकरे ब्रान्ड के लिए काफी अहम है. वहीं, बीजेपी खुद को विकास की पार्टी के तौर पर पेश कर रही है और साथ ही चालाकी से सभी गैर-मराठी हिंदुओं की पार्टी के तौर पर भी कैंपेन कर रही है.

बीएमसी चुनाव का घमासान. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) चुनावों से पहले मुंबई भारत की सबसे मुश्किल शहरी राजनीतिक लड़ाई का केंद्र बन गया है. म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के लिए वोटिंग 15 जनवरी को होगी. BMC चुनावों में 1.03 करोड़ से ज्यादा वोटर वोट डालने के योग्य हैं. महाराष्ट्र में BMC समेत 29 नगर निगमों के लिए 15,000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. अकेले बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में भारत की सबसे अमीर नागरिक संस्था को कंट्रोल करने के लिए 227 वार्डों में 1,700 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका 2025-26 वित्तीय वर्ष के लिए बजट 74,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

पिछले तीन दशकों से BMC में शिवसेना का ही दबदबा रहा है. वहीं, पिछले 40 वर्षों में सबसे अधिक बार शिवसेना का ही मेयर बना है. इसलिए अबकी बार का चुनाव ठाकरे ब्रान्ड के लिए काफी अहम है.

शिवसेना का रहा है दबदबा

2022 में पार्टी में बंटवारे के बाद यह शिवसेना का पहला BMC चुनाव होगा. लगभग चार साल पहले एकनाथ शिंदे पार्टी के ज्यादातर विधायकों के साथ अलग हो गए थे और पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह भी ले गए थे. अविभाजित शिवसेना ने देश की सबसे अमीर नगर निकाय पर 25 सालों तक राज किया था.

ठाकरे ब्रांड को बचाने की कोशिश

इस चुनाव का पहला बड़ा नतीजा ठाकरे भाइयों का फिर से एक साथ आना है. करीब दो दशकों के बाद, राज ने अब अपने चचेरे भाई उद्धव से हाथ मिला लिया है. दोनों पार्टियां- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और MNS मुंबई में ‘ठाकरे ब्रांड’ को बचाने के लिए एक साथ आ रही हैं.

उद्धव और राज ठाकरे का शिव सेना (UBT) और MNS के साथ फिर से मिलना इस चुनाव का अब तक का सबसे हाइलाइट प्वाइंट रहा है. दोनों दशकों से एक दूसरे के कड़े दुश्मन थे, लेकिन अब BJP-शिंदे सेना के दबदबे के खिलाफ एकजुट हो गए हैं और इसके लिए मराठी गौरव और बालासाहेब ठाकरे की विरासत का सहारा ले रहे हैं. हालांकि, के. अन्नामलाई की विवादित टिप्पणी के बाद ‘मराठी बनाम गैर-मराठी’ का मुद्दा और तेज हो गया है कि मुंबई एक ‘ग्लोबल शहर’ है.

बीजेपी का प्लान

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि अपने चचेरे भाई उद्धव के साथ गठबंधन में राज ठाकरे सबसे बड़े लूजर साबित होंगे. जहां ठाकरे खुद को मराठी ‘भूमिपुत्रों’ के मसीहा के तौर पर पेश कर रहे हैं, वहीं बीजेपी खुद को विकास की पार्टी के तौर पर पेश कर रही है और साथ ही चालाकी से सभी गैर-मराठी हिंदुओं की पार्टी के तौर पर भी कैंपेन कर रही है.

कांग्रेस का अनोखा गठबंधन

एक अनोखे गठबंधन में कांग्रेस ने प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) के साथ हाथ मिलाया है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल के अनुसार, यह स्वाभाविक सहयोगियों का फिर से मिलना है. कांग्रेस और VBA के पिछले रूप भारिपा बहुजन महासंघ ने 1998 के लोकसभा चुनाव में एक साथ चुनाव लड़ा था और महाराष्ट्र में ज्यादातर लोकसभा सीटें जीती थीं.

चुनावी वादें

महायुति ने BEST बस यात्रा में महिलाओं को 50 फीसदी छूट देने का वादा किया है, जबकि ठाकरे भाइयों ने महिला घरेलू कामगारों को 1,500 रुपये महीने का भत्ता और 700 वर्ग फुट तक के घरों पर प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का भरोसा दिया है.

दूसरी ओर, कांग्रेस के घोषणापत्र में मुंबई के प्रदूषण से लड़ने, BEST फ्लीट को अपग्रेड करने और शहर की फाइनेंशियल हेल्थ को मजबूत करने को प्राथमिकता दी गई है.

कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन की भी आशंका जताई है, आरोप लगाया है कि ‘लाडकी बहन’ फंड वोटिंग के दिन से ठीक पहले बांटे गए थे.

मराठी भावना और उद्धव के प्रति सहानुभूति

चूंकि BMC मुंबई में कॉन्ट्रैक्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और नागरिक प्रशासन को कंट्रोल करती है, इसलिए शहर का सिविक चुनाव जीतने का मतलब है फाइनेंशियल ताकत, संरक्षण नेटवर्क और लगातार राजनीतिक प्रभाव. इसलिए, यह सभी पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण है. महायुति गठबंधन (BJP-शिंदे सेना-अजित पवार NCP) राज्य की सत्ता और संगठनात्मक ताकत का फायदा उठाने की उम्मीद कर रहा है, जबकि MVA (UBT सेना-कांग्रेस-शरद पवार NCP) सत्ता विरोधी लहर, मराठी भावना और उद्धव के प्रति सहानुभूति पर भरोसा कर रहा है.

अब तक का सबसे बड़ा बजट

4 फरवरी 2025 को BMC ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 74,427 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. यह उसका अब तक का सबसे बड़ा बजट था, जो पिछले साल के अनुमानों से लगभग 14 फीसदी अधिक था. चुनी हुई सभा न होने के कारण 7 मार्च 2022 को कॉर्पोरेटर्स का कार्यकाल खत्म होने के बाद से नगर निकाय एक एडमिनिस्ट्रेटर के कंट्रोल में है. फरवरी के बजट में 43,166 करोड़ रुपये का कैपिटल खर्च शामिल था, जो कुल बजट का 58 फीसदी है.

कई राज्यों के कुल बजट से ज्यादा

BMC का 74,427 करोड़ रुपये का बजट, हालांकि यह म्युनिसिपल बजट है, लेकिन यह गोवा, सिक्किम और त्रिपुरा के पूरे बजट से बड़ा है. जहां राज्य सरकारें स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, इंफ्रास्ट्रक्चर और वेलफेयर जैसी सेवाओं के लिए जिम्मेदार हैं.

पिछले कुछ वर्षों में BMC की कमाई में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जिसका मुख्य कारण फीस, टैक्स, डेवलपमेंट चार्ज और इन्वेस्टमेंट से होने वाली इनकम है. इस सिविक बॉडी का रेवेन्यू बेस और फिक्स्ड डिपॉजिट ज्यादातर दूसरी नगर पालिकाओं की तुलना में काफी अधिक हैं, जिससे इसका बजट भी काफी बड़ा हो जाता है.

कहां से होती है BMC की कमाई?

BMC की रेवेन्यू इनकम, जो उसके फाइनेंस का एक बड़ा हिस्सा है, 2024-25 के लिए पिछले बजट में 35,749.03 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 40,693.85 करोड़ रुपये कर दी गई थी. 31 दिसंबर 2024 तक असल में जमा किया गया रेवेन्यू 28,308.37 करोड़ रुपये था. 2025-26 के लिए BMC ने लगभग 43,159.40 करोड़ रुपये की रेवेन्यू इनकम का अनुमान लगाया है, जो 2024-25 के शुरुआती अनुमानों से 20.73% अधिक है.

प्रॉपर्टी टैक्स से होने वाले रेवेन्यू में बढ़ोतरी देखी गई है. 2024-25 में, प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन के लिए शुरुआती बजट अनुमान 4,950 करोड़ रुपये था, लेकिन इसे बढ़ाकर 6,200 करोड़ रुपये कर दिया गया. 2025-26 फाइनेंशियल ईयर के लिए प्रॉपर्टी टैक्स रेवेन्यू का बजट अनुमान 5,200 करोड़ रुपये था.

BMC का खर्च

सड़कें, पुल, सीवेज लाइनें, पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट, शिक्षा, सुरक्षा, और कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन सहित इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास BMC के खर्च का सबसे बड़ा हिस्सा है. 2024 में BMC ने मुंबई में अपने रेवेन्यू का 47% इंफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट किया. पिछले 10 साल में इसने शहर के रखरखाव और अपग्रेड पर 11,1600 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

BMC के 2025-26 के बजट में पिछले साल की तुलना में 7,410 करोड़ रुपये का रेवेन्यू बढ़ा. कुल बजट का 43,166 करोड़ रुपये या 58 फीसदी कैपिटल खर्च के लिए है.

बजट का कम से कम 10 फीसदी हेल्थकेयर सेवाओं के लिए है. स्कूलों और शिक्षा से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी अन्य चीजों के अलावा, BMC ने अपने 24 वार्डों में 100 बैटरी से चलने वाली सक्शन मशीनें लगाने का फैसला किया. 2012-13 और जनवरी 2025 के बीच, बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) को फाइनेंशियल मदद के तौर पर 11,304.59 करोड़ रुपये दिए गए थे.

2025-26 की अवधि के लिए BEST के लिए 1000 करोड़ रुपये के ग्रांट का प्रस्ताव दिया गया था. 15वें वित्त आयोग द्वारा इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 992 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई थी. इसमें से 493.38 करोड़ रुपये पहले ही मिल चुके थे और BEST अंडरटेकिंग को दिए जा चुके थे.

घर में अहमियत की परीक्षा

लंबे समय से टले BMC चुनाव मुंबई में शिवसेना (UBT) की अहमियत की परीक्षा लेंगे, जो उसका जन्मस्थान है और तब से उसका घर भी है. वर्षों के उतार-चढ़ाव के बाद, नतीजे दिखाएंगे कि ठाकरे गुट अपना बेस फिर से बना पाता है और शहर में अपना दबदबा वापस हासिल कर पाता है या नहीं. जीत से पार्टी को बहुत जरूरी बूस्ट मिलेगा, जबकि हार से पार्टी अपने भविष्य को लेकर और भी अधिक सवालों से घिर जाएगी.