ठिठुरन वाली ठंड ने दी दस्तक, अभी और गिरेगा पारा… मौसम विभाग ने किया अलर्ट
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. दिल्ली का तापमान 4.9 डिग्री तक गिरा, जबकि मयूरभंज, उड़ीसा में -10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आईएमडी ने शीतलहर और बर्फबारी की चेतावनी दी है.
उत्तर भारत में मौसम का पारा लगातार गिर रहा है और गिरते पारे के साथ ठिठुरन बढ़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम का तापमान अभी और गिरेगा. बीती रात यानी रविवार, 15 दिसंबर की रात राजधानी दिल्ली में तापमान गिरकर 4.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं, पंजाब और हरियाणा में जबरदस्त शीतलहर देखने को मिली.
बीते दिन उड़ीसा के मयूरभंज में ठंड का प्रकोप सबसे ज्यादा रहा, जहां तापमान -10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. बढ़ती ठंड के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में शीतलहर देखने को मिलेगी.
उत्तर भारत में बढ़ेगी शीतलहर
मौसम की जानकारी देते हुए IMD की वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के चलते दिल्ली में तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है. पंजाब और मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. उत्तर और मध्य भारत में अगले 1-2 दिनों तक ठंड और बढ़ेगी. हालांकि, 16-17 दिसंबर तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.
इन राज्यों में शीतलहर का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र सहित कई क्षेत्रों में शीतलहर पड़ने का अनुमान है.
उत्तर में ठंड तो दक्षिण में बारिश
जहां एक तरफ उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है, वहीं दक्षिण भारत के कई इलाके भारी बारिश का प्रकोप झेल रहे हैं. तमिलनाडु, पुडुचेरी और अंडमान-निकोबार में भारी बारिश हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में पानी भर गया है. IMD ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में लो प्रेशर बनने की संभावना है, जिसके कारण अगले 2 दिनों में तमिलनाडु में और बारिश होने का अनुमान है.
IMD ने जारी की चेतावनी
देश में बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सावधानियां बरतने का आग्रह किया है.
- उत्तर भारत: शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा और पहाड़ों में बर्फबारी होगी.
- मध्य भारत : गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.
- दक्षिण भारत: भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं.