दिवाली से पहले 3.9 लाख सरकारी कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, 4 फीसदी DA बढ़ाने का हुआ ऐलान

हिमाचल प्रदेश के बाद छत्‍तीसगढ़ के सीएम ने भी राज्‍य के कर्मचारियों के डीए में इजाफे की घोषणा की है. इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. यह नियम इस साल 1 अक्‍टूबर से लागू होगा.

छत्‍तीसगढ़ के सीएम ने डीए में बढ़ोतरी का किया ऐलान Image Credit: gettyimages

DA hike in Chhattisgarh: दिवाली से पहले ही सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है. उनके सैलरी बढ़ने वाली है. दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 4 प्रतिशत बढ़ाए जाने का ऐलान किया. ऐसे में अब उन्‍हें मूल वेतन का 46 फीसदी की जगह 50 फीसदी डीए मिलेगा. यह नियम इस साल 1 अक्टूबर से लागू होगा. इससे राज्‍य सरकार के करीब 3.9 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा.

सीएम विष्णु देव साय ने यह घोषणा बुधवार सुबह 11:30 बजे आयोजित कैबिनेट की बैठक से पहले की. उन्‍होंने बताया कि सभी राज्य कर्मचारियों के वर्तमान डीए को 4 फीसदी बढ़ाया जा रहा है. इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक्स पर भी एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा गया कि कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी.”

इस राज्‍य में भी की गई बढ़ोतरी

छत्तीसगढ़ के अलावा हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी दिवाली से पहले राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4% की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इससे राज्‍य के लगभग 180,000 कर्मचारी और 170,000 पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा. इससे राज्‍य सरकार के खजाने पर अतिरिक्‍त बोझ बढ़ेगा.

मोदी सरकार की भी ये है प्‍लानिंग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्‍य सरकारों के अलावा केंद्र की मोदी सरकार भी कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाने पर विचार कर रही है. केंद्र सरकार त्योहारी सीजन से पहले डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. उम्‍मीद की जा रही है कि मोदी सरकार दिवाली से पहले महंगाई भत्ते (डीए) में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. इससे 1 करोड़ से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा. उन्‍हें अक्‍टूबर में तीन महीने के एरियर के साथ बढ़े हुए डीए का भी लाभ मिलेगा.