दिल्ली-NCR में जहरीली हुई हवा, AQI 451 के पार; पिछले साल से भी बदतर हुए हालात

दिवाली के अगले दिन दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 451 दर्ज किया गया जो गंभीर स्तर में आता है. नोएडा और गुड़गांव में भी हवा की क्वालिटी खराब रही. सुप्रीम कोर्ट ने इस बार सीमित समय के लिए हरे पटाखों की अनुमति दी थी, लेकिन प्रदूषण कम नहीं हुआ.

दिवाली के अगले दिन दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई है.

Delhi AQI: दिल्ली की हवा आज, 21 अक्टूबर को जहरीली हो गई है. सोमवार रात से ही आसमान पर धुएं की मोटी परत छा गई थी, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. मंगलवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI गंभीर स्तर पर पहुंच गया. औसत AQI 451 दर्ज किया गया, जो राष्ट्रीय औसत से करीब दो गुना ज्यादा है. त्योहार की रात में आतिशबाजी और ठंडी हवा की वजह से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ गया.

नोएडा और गुड़गांव में भी हवा हुई जहरीली

दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गुड़गांव में भी हालात खराब रहे. नोएडा में AQI 407 और गुड़गांव में 402 दर्ज किया गया, जो दोनों ही गंभीर कैटेगरी में आते हैं. लोगों ने बताया कि सुबह के समय हवा में जलन और आंखों में चुभन महसूस हुई. शहरों में विजिबिलिटी भी कम हो गई जिससे सड़क पर चलना और वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है.

पिछले साल से और ज्यादा खराब हुई हवा

पिछले साल दिवाली के बाद दिल्ली की हवा बहुत खराब कैटेगरी में थी, तब AQI 359 दर्ज हुआ था. इस साल यह और बिगड़कर 451 तक पहुंच गया. हर साल दिवाली के बाद हवा की क्वलिटी में गिरावट आती है, लेकिन इस बार पटाखों और मौसम के संयोजन ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है.

ये भी पढ़ें-भारत की मारक क्षमता अब 800 किमी तक पहुंचने को तैयार, 2027 तक अपग्रेड रेंज वाली ब्रह्मोस मिसाइल से होगा लैस

लागू हुआ GRAP का दूसरा चरण

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट यानी CAQM ने दिल्ली NCR में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान का दूसरा चरण लागू कर दिया है. इसके तहत कंस्ट्रक्शन कार्यों पर रोक और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने जैसे कदम उठाए जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इस साल हरे पटाखों की सीमित समय में अनुमति दी थी, लेकिन उसका असर कम नजर आया.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में तेज हवाएं न चलने के कारण धुआं और धूल जमीन के पास ही ठहर गए हैं. इससे आने वाले कुछ दिनों तक धुंध की स्थिति बनी रह सकती है. मंगलवार को सुबह के समय हल्के बादल और दिन में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच रहेगा जो सामान्य से थोड़ा ऊपर है.