त्योहारी सीजन में आएगी नौकरियों की बहार, फ्लिपकार्ट देगी 1 लाख रोजगार का मौका
फ्लिपकार्ट अपना सप्लाई चेन और वर्कफोर्स को मजबूत करना चाहता है क्योंकि आने वाले त्योहारों के सीजन में अमेजन जैसे पारंपरिक प्रतिद्वंदी से मुकाबला होगा, साथ ही मार्केट में जेप्टो, ब्लिंकिट और इंस्टामार्ट जैसे नए प्लेयर भी आ गए हैं जो कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
त्यौहारों का मौसम आने वाला है, ऐसे में कई ई-कॉमर्स कंपनियां हैं जहां सेल भी देखने को मिलेगी. सेल की तैयारी तो सबने शुरू कर दी है और साथ-साथ नए नौकरी का मौका मिलने वाला है. ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट ने घोषणा की है कि आने वाले त्योहारी सीजन और अपने बिग बिलियन डेज सेल इवेंट से पहले देश भर में 1,00,000 से अधिक नई नौकरियां देगी और 11 नए पूर्ति केंद्र खोलेगी.
ये सेंटर 9 शहरों में स्थित होंगे और फ्लिपकार्ट की सप्लाई चेन के बुनियादी ढांचे में 1.3 मिलियन स्क्वायर फीट का इजाफा करेंगे. 11 नए केंद्र खुलने के बाद कंपनी के पास इनकी संख्या 83 हो जाएगी. कंपनी ने कहा कि यह विस्तार त्यौहार के दौरान मांग में बढ़ोतरी को पूरा करने में मदद करेगा.
जो नई नौकरियां सृजित होंगी उनमें इन्वेंट्री मैनेजर, वेयरहाउस एसोसिएट, लॉजिस्टिक्स कोऑर्डिनेटर, किराना पार्टनर और डिलीवरी ड्राइवर शामिल हैं. कंपनी ने कहा है कि वह नए कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी ताकि वे ऑर्डर में अपेक्षित वृद्धि को संभाल सकें.
फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सप्लाई चेन प्रमुख हेमंत बद्री के अनुसार, सप्लाई चेन नेटवर्क के विस्तार का उद्देश्य ग्राहकों की मांगों को अधिक कुशलता से पूरा करना है. उन्होंने कहा, “हम अपने विस्तारित सप्लाई चेन नेटवर्क के साथ, ग्राहकों की बढ़ती मांगों को पूरा करने और उन्हें अतुलनीय खरीदारी का अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार हैं.”
साथ ही फ्लिपकार्ट ने यह भी बताया कि वह अपने सप्लाई चेन ऑपरेशन को बेहतर करने के लिए टेक्नोलॉजी में निवेश कर रहा है, जिसमें ऑटोमैटिक गोदाम और डेटा-ड्रिवन डिसिजन सिस्टम शामिल हैं. फ्लिपकार्ट अपना सप्लाई चेन और वर्कफोर्स को मजबूत करना चाहता है क्योंकि आने वाले त्योहारों के सीजन में अमेजन जैसे पारंपरिक प्रतिद्वंदी से मुकाबला होगा, साथ ही मार्केट में जेप्टो, ब्लिंकिट और इंस्टामार्ट जैसे नए प्लेयर भी आ गए हैं जो कड़ी टक्कर दे रहे हैं. फ्लिपकार्ट ने हाल ही में फ्लिपकार्ट मिनट्स के साथ अपना खुद का इंस्टेंट डिलीवरी प्ले लॉन्च किया है.