
ethnol blending | petrol diesel prices |सरकार नहीं करेगी पेट्रोल के दाम कम!
भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा है कि E20 पेट्रोल से वाहन की पिकअप बेहतर होती है, कार्बन उत्सर्जन 30 फीसदी तक कम होता है और माइलेज पर कोई खास असर नहीं पड़ता है. हालांकि, सोशल मीडिया पर फैल रही गाड़ियों की वारंटी खत्म होने और इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिलेगा जैसी अफवाहों को सरकार ने पूरी तरह गलत बताया है. E20 तेल उपयोग करने से इंजन खराब होने की चिंताएँ हैं, लेकिन मंत्रालय ने कहा है कि इंजन खराब होने पर सिर्फ रबर जैसे कुछ छोटे पार्ट्स की लागत लग सकती है, जो मामूली खर्च में ठीक हो सकते हैं. इसके अलावा, E20 पेट्रोल ऑक्टेन लीवल 108 के करीब है, जो पारंपरिक पेट्रोल से काफी बेहतर है, जिससे वाहन की परफॉर्मेंस सुधरती है. सरकार ने एड्रस किया है कि एथेनॉल की कीमत पेट्रोल से ऊंची होने के कारण तेल की कीमत में तत्काल कमी नहीं आ पाई है. उन्होंने ब्राजील के सफल मॉडल का हवाला दिया है, जहां E27 ईंधन लंबे समय से बिना किसी बड़ी दिक्कत के उपयोग हो रहा है. इसके अलावा भारतीय आर्थिक मामलों और अमेरिकी टैरिफ के मसलों पर भी चर्चा है, जिसमें पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने अमेरिकी 50 फीसदी टैरिफ नीति की आलोचना की है और कहा है कि दबाव में व्यापार वार्ता संभव नहीं है. सरकार की विभिन्न नीतियों, टैक्स संग्रहण, और अंतरराष्ट्रीय व्यापार वार्ता की स्थिति भी शामिल है. ऐसे में आइए जानते हैं वीडियों के माध्यम से पूरी जानकारी.
More Videos

India पर Trump सख्त, रूस से तेल खरीदी पर दी “भारी कीमत” चुकाने की चेतावनी!

कर्नाटक में UPI पेमेंट से क्यों डर रहे दुकानदार, क्या CM सिद्धारमैया आश्वासन दूर करेगा डर?

टेलीकॉम फ्रॉड पर सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, एक झटके में ब्लॉक किए 4 लाख सिम कार्ड, ये है पूरा मामला?
