टेलीकॉम फ्रॉड पर सरकार की डिजिटल स्ट्राइक, एक झटके में ब्लॉक किए 4 लाख सिम कार्ड, ये है पूरा मामला?

देशभर में बढ़ते UPI और नौकरी के नाम पर हो रहे डिजिटल फ्रॉड पर सरकार ने कड़ा एक्शन शुरू किया है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने अब तक करीब 3 से 4 लाख फर्जी सिम कार्ड्स ब्लैकलिस्ट किए हैं और नए Financial Risk Indicator (FRI) टूल के जरिए हर दिन लगभग 2000 संदिग्ध नंबर पकड़े जा रहे हैं. यह AI-बेस्ड टूल बैंकिंग ट्रांजैक्शन और कॉल डेटा का विश्लेषण कर फ्रॉड पैटर्न को पहचानता है और तुरंत अलर्ट जारी कर कार्रवाई करता है. सरकार सोशल मीडिया पर भी AI एल्गोरिद्म के जरिए स्कैमर्स को ट्रैक कर रही है, जो फर्जी जॉब ऑफर, निवेश के लालच और UPI लिंक से ठगी करने वाले नेटवर्क की पहचान करता है. इसके अलावा सरकार ने Pattern Matching, ASTR (Artificial Intelligence Scam Tracking & Response) और Honeypot Bots जैसे उन्नत तकनीकी हथियार भी तैनात किए हैं, जो धोखाधड़ी के पैटर्न पकड़ने और स्कैमर्स को जाल में फंसाने में मदद करते हैं. सरकार नागरिकों को चेतावनी दे रही है कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, अजनबी कॉल्स से बचें और केवल ऑफिशियल ऐप्स का इस्तेमाल करें. इन तकनीकी उपायों के साथ सरकार डिजिटल ठगी के नेटवर्क को तोड़ने और लोगों के वित्तीय डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है.