फास्टैग एनुअल पास से होने वाले नुकसान की भरपाई करेगी सरकार, टोल ऑपरेटर्स को 3 महीने तक मिलेगा कंपनसेशन
FASTag Annual Pass: NHAI ने कहा कि यूजर्स टोल कलेक्शन एजेंसियों के लिए एक समान कंपनसेशन मैकेनिज्म को अपनाने का निर्णय लिया गया है. फास्टैग एनुअल पास, राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर लगभग 1,150 टोल कलेक्शन बूथ पर लागू है. इसे सिर्फ नेशनल हाइवे या एक्सप्रेसवे पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं.
FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से प्राइवेट नॉन-कमर्शियल वाहनों के लिए फास्टैग एनुअल पास शुरू होने के कारण यूजर्स टोल कलेक्शन में अंतर के लिए नेशनल हाइवे टोल प्लाजा ऑपरेटर्स को NHAI से तीन महीने तक मुआवजा मिलेगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक सर्कुलर में कहा कि 15 अगस्त से कार/वैन/जीप के लिए एनुअल पास के एग्जीक्यूशन के क्रम में, यूजर्स टोल कलेक्शन एजेंसियों के लिए एक समान कंपनसेशन मैकेनिज्म को अपनाने का निर्णय लिया गया है. NHAI ने वित्त वर्ष 2024-25 में 72,931 करोड़ रुपये टोल से कलेक्ट किए.
कब तक मिलेगा कंपनसेशन
इस सरकारी एजेंसी ने कहा कि यह व्यवस्था मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के साथ-साथ अगले तीन महीनों में आमंत्रित बोलियों के लिए भी लागू होगी. तीन महीने बाद, यानी जब प्रत्येक टोल प्लाजा पर एनुअल पास उपयोग की जानकारी उपलब्ध होगी.
बिडर्स को बिडिंग डॉक्यूमेंट में इन वार्षिक पास के आंकड़ों के बारे में जानकारी दी जाएगी और उन्हें वार्षिक पास के लिए उचित रूप से बोली लगाने के लिए कहा जाएगा और उसके बाद कोई कंपनसेशन नहीं दिया जाएगा.
NHAI ने बताया कि एनुअल पास स्कीम के तहत टोल प्लाजा से गुजरने वाली कारों/वैन/जीप ( नॉन-कमर्शियल वाहनों) की संख्या NPCI द्वारा IHMCL के जरिए उपलब्ध कराए गए वास्तविक लेनदेन के आंकड़ों के आधार पर निर्धारित की जाएगी.
1150 टोल बूथ पर वैलिड है एनुअल पास
फास्टैग एनुअल पास, राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर लगभग 1,150 टोल कलेक्शन बूथ पर लागू है, जिससे यूजर्स 3,000 रुपये के एकमुश्त भुगतान पर एक वर्ष में 200 टोल प्लाजा पार कर सकते हैं. इस सुविधा को देश भर के नेशनल हाइवे यूजर्स से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है.
यह पास वैलिड फास्टैग वाले सभी नॉन-कमर्शियल वाहनों के लिए लागू है और राजमार्गयात्रा ऐप या NHAI की वेबसाइट का उपयोग करके एकमुश्त भुगतान के दो घंटे के भीतर एक्टिव हो जाता है. बता दें कि यह एनुअल पास स्टटे हाइवे और स्टेट एक्सप्रेसवे पर मान्य नहीं है. इसे सिर्फ नेशनल हाइवे या एक्सप्रेसवे पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं.