संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, पेड़ के सहारे दीवार फांदकर गरुड़ द्वार तक जा पहुंचा एक व्यक्ति, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा
Security Breach in Parliament: फिलहाल संसद सुरक्षा विंग, सीआईएसएफ, आईबी और केंद्रीय एजेंसियां उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं. सुरक्षा चूक के समय कोई भी सांसद मौजूद नहीं था. दिसंबर 2023 में भी संसद की सुरक्षा में चूक हुई थी, जब दो लोग पब्लिक गैलरी से लोकसभा में कूद गए थे.
Security Breach in Parliament: संसद भवन में शुक्रवार सुबह एक बड़ी सुरक्षा चूक की खबर सामने आई, जब एक व्यक्ति पेड़ के सहारे दीवार फांदकर परिसर में घुस गया. यह घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई जब एक व्यक्ति रेल भवन की तरफ से दीवार फांदकर नए संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंचने में कामयाब रहा.
हालांकि, परिसर के अंदर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने घुसपैठिए को तुरंत पकड़ लिया और पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. फिलहाल उस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि उसने हाई सिक्योरिटी जोन में कैसे प्रवेश किया.
एजेंसियां कर रही हैं पूछताछ
फिलहाल संसद सुरक्षा विंग, सीआईएसएफ, आईबी और केंद्रीय एजेंसियां उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं. सुरक्षा चूक के समय कोई भी सांसद मौजूद नहीं था, क्योंकि गुरुवार को संसद के मानसून सत्र के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के ठीक एक दिन बाद यह चूक हुई. बता दें कि संसद और उसके आसपास के क्षेत्र हाई सिक्योरिटी जोन में आते हैं. यह सुरक्षा व्यवस्था हमेशा कड़ी होती है.
2023 में हुई थी बड़ी चूक
दिसंबर 2023 में भी संसद की सुरक्षा में चूक हुई थी, जब दो लोग पब्लिक गैलरी से लोकसभा में कूद गए थे. दरअसल, 2001 के संसद हमले की बरसी पर पिछले साल 13 दिसंबर को दो लोग पब्लिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और पीले रंग का धुआं छोड़ने वाले कनस्तर खोल दिए थे, जिससे सांसदों में दहशत फैल गई थी. इस मामले में छह लोगों- मनोरंजन डी., सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, नीलम आजाद, ललित झा और महेश कुमावत को गिरफ्तार किया गया था.
संसद पर अटैक
13 दिसंबर 2001 को पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े आतंकवादियों ने संसद की पुरानी इमारत पर हमला किया था. इस हमले में पांच आतंकवादियों सहित 14 लोग मारे गए थे.