जर्मनी में काम करने का बंपर मौका, जानें किसके सबसे ज्यादा चांस और कैसे करें अप्लाई
जर्मनी ने भारतीय कुशल कामगारों के लिए अपना दरवाजा खोल दिया है. हाल ही में जर्मनी ने कुशल भारतीय कामगारों के सालाना वीजा का कोटा 20,000 से बढ़ाकर 90,000 कर दिया है. जर्मनी को टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और इंजीनियरिंग जैसे कई क्षेत्रों में योग्य लोगों की जरूरत है. ऐसे में भारतीय कामगारों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है.
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और विदेश जाकर काम करना चाहते हैं, तो जर्मनी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. हाल ही में जर्मनी ने कुशल भारतीय कामगारों के सालाना वीजा का कोटा 20,000 से बढ़ाकर 90,000 कर दिया है. इस बदलाव के पीछे सबसे बड़ी वजह कामगारों की कमी है. जर्मनी उन विकसित देशों में शामिल है जो विभिन्न सेक्टरों में कामगारों की कमी से जूझ रहा है, जिसमें टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और इंजीनियरिंग शामिल हैं.
ऐसे में भारतीय पेशेवरों की मांग वहां तेजी से बढ़ रही है. अगर आपको जर्मन भाषा आती है, तो कई नौकरियों में मदद मिलेगी. साथ ही वीजा की प्रक्रिया में अलग-अलग समय लग सकता है, इसलिए आवेदन प्रक्रिया को पहले ही शुरू करना सबसे अच्छा तरीका है.
किसे मिलेगा मौका
जर्मनी ने न केवल वीजा कोटा बढ़ाया है, बल्कि डिजिटलीकरण और अन्य माध्यमों से वीजा आवेदन प्रक्रिया को भी और सरल बनाया है. वीजा में विस्तार जर्मनी की उस अहम रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत आईटी, हेल्थकेयर और इंजीनियरिंग सहित कई क्षेत्रों में कामगारों की कमी को दूर करना है. अगर आप आईटी, हेल्थकेयर और इंजीनियरिंग जैसे फील्ड से संबंध रखते हैं, तो आपको वीजा मिलने का चांस ज्यादा है, और आप वहां आराम से काम कर सकते हैं.
हालांकि, जर्मनी ने वीजा कोटा बढ़ाया है, लेकिन यह कुछ खास फील्ड के लोगों के लिए ही विशेष मौका है. जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने कहा कि जर्मनी स्किल्ड वर्कर्स के लिए खुला है, लेकिन हम तय करेंगे कि कौन आएगा.
कैसे करें अप्लाई
जर्मनी की यह घोषणा हजारों भारतीय पेशेवरों के लिए शानदार अवसर लेकर आई है, जो नए काम के अवसरों के दरवाजे खोलती है और वीजा प्रक्रिया को सरल बनाती है. अगर आप जर्मनी में काम करने जाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको जर्मनी में योग्य एम्प्लॉयर से नौकरी का प्रस्ताव प्राप्त करना होगा. फीर वीजा आवेदन ऑनलाइन या जर्मन वाणिज्य दूतावास में पूरा करना होगा.
इसके बाद, जरूरी दस्तावेज एकत्र करें जिसमें एजुकेशन सर्टिफिकेट, रोजगार का प्रमाण पत्र, फाइनेंशियल स्टेटमेंट और हेल्थ इंश्योरेंस शामिल हैं. फीर दूतावास में वीजा इंटरव्यू में भाग लेना होगा. इसके बाद आपको प्रोसेस पूरा होने का इंतजार करना होगा, जो कई सप्ताह तक चल सकता है.