कौन हैं टॉम कूपर, जिन्होंने पाकिस्तान के झूठ की खोली पोल ; दिए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सबूत
ऑपरेशन सिंदूर में भारत को रणनीतिक जीत मिली. इसे लेकर हवाई युद्ध विशेषज्ञ टॉम कूपर ने इसे स्पष्ट जीत बताते हुए कहा कि भारत ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों पर सटीक हमले किए. वहीं पाकिस्तान जवाब देने में नाकाम रहा और अंत में युद्ध विराम की अपील की.
Who is Tom Cooper: भारत का पाकिस्तान के खिलाफ चला ऑपरेशन सिंदूर न सिर्फ देश में, बल्कि दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस ऑपरेशन को भारत की एक बड़ी रणनीतिक जीत माना जा रहा है. इसी कड़ी में मशहूर हवाई युद्ध जानकार टॉम कूपर ने टीवी9 भारतवर्ष को दिए इंटरव्यू में ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी राय रखी. उन्होंने भारत की हवाई हमलों की रणनीति को स्पष्ट जीत कहा और बताया कि कैसे भारत ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के ठिकानों पर सटीक हमला कर उसकी सुरक्षा में बड़ी कमजोरी उजागर कर दी. ऐसे में अब यह जानना दिलचस्प होगा कि आखिर टॉम कूपर हैं कौन?
आखिर कौन हैं टॉम कूपर?
टॉम कूपर ऑस्ट्रिया से हैं और वो एक जाने-माने सैन्य इतिहासकार हैं. खासकर हवाई लड़ाइयों और युद्ध रणनीति पर उनकी गहरी पकड़ मानी जाती है. उन्होंने अब तक 550 से ज्यादा किताबें और रिसर्च पेपर लिखे हैं, जो ज्यादातर मिडिल ईस्ट और साउथ एशिया के सैन्य संघर्षों पर आधारित हैं. दुनियाभर के डिफेंस एक्सपर्ट उनके विश्लेषणों को बहुत महत्व देते हैं.
भारत की रणनीति की तारीफ
टॉम कूपर ने टीवी9 के इंटरव्यू में बताया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में जो प्लानिंग और एक्शन दिखाया, वो कमाल का था. उन्होंने इसे “स्पष्ट जीत” कहा. उनके मुताबिक, पाकिस्तान सिर्फ धमकियां देता रहा, जैसे परमाणु हमले की धमकी, लेकिन असल में कुछ कर नहीं पाया है. कूपर ने बताया कि जब भारत ने जवाबी हमले किए तो पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ा. उसके बाद ही इस्लामाबाद ने खुद युद्ध विराम की बात करनी शुरू कर दी. इसका मतलब था कि पाकिस्तान अब आगे लड़ने की हालत में नहीं था. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान के पास शायद इतने हथियार या हमलावर ड्रोन नहीं थे कि वो लड़ाई को और आगे बढ़ा सके. इसलिए उन्होंने पीछे हटना ही बेहतर समझा.
इसे भी पढ़ें- अमेरिका के नए फरमान से भारत को झटका, NRIs से वसूला जाएगा 5% रेमिटेंस टैक्स, होगा ये नुकसान