जबलपुर में मिला सोने का विशाल भंडार, 100 हेक्टेयर इलाके में है खजाना, साथ में मिले ये खनिज

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील के महगवां केवलारी इलाके में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) की टीम ने एक विशाल स्वर्ण भंडार का पता लगाया है. शुरुआती सर्वेक्षण के अनुसार यह लगभग 100 हेक्टेयर में फैला हुआ है और इसमें लाखों टन सोना, साथ ही तांबा और अन्य कीमती धातुएं पाई गई हैं. इस खोज से राज्य की अर्थव्यवस्था, रोजगार और निवेश को नई दिशा मिलेगी.

Gold Reserve Found In Madhya Pradesh Image Credit: Canva/ Money9

Gold Reserve Found In Madhya Pradesh: भारत की धरती ने एक बार फिर अपना खजाना खोल दिया है. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार मध्यप्रदेश के जबलपुर में विशाल सोने का भंडार है. वर्षों से जबलपुर का नाम लोहे की खदान के लिए जाना जाता था, जिसने राज्य की अर्थव्यवस्था को गति दी. लेकिन अब गोल्ड की बारी है. अब तक की जानकारी के अनुसार के यह भंडार लगभग 100 हेक्टेयर में फैला है. कई सालों से यहां खोज और सैंपलिंग का काम चल रहा था. अगर इस खोज की पुष्टि हो जाती है, तो राज्य की किस्मत खुल जाएगी. यह खोज ना सिर्फ राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देगी, बल्कि रोजगार और निवेश के अवसर भी पैदा करेगी.

जबलपुर के इस इलाके में मिला सोने का भंडार

रिपोर्ट्स के अनुसार,सोने के इस भंडार का पता जबलपुर के सिहोरा तहसील के महगवां केवलारी इलाके में लगाया गया है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) की टीम ने महंगवा केवलारी में मिट्टी के नमूने लिए थे. जांच में पता चला कि यहां सोना, तांबा और अन्य कीमती धातुएं मौजूद हैं. मीडिया से बात करते हुए विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रासायनिक परीक्षणों से सोने के साथ-साथ तांबा और अन्य कीमती खनिजों की भी पुष्टि हुई है. हाल के वर्षों में यह मध्य भारत की सबसे महत्वपूर्ण खनिज खोजों में से एक हो सकती है.

यह भी पढ़ें: JAL अधिग्रहण : डालमिया भारत के प्रस्ताव को CCI की मंजूरी, दौड़ में अडानी और वेदांता भी शामिल

कितने क्षेत्र में फैला है यह भंडार

प्रारंभिक सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार, सोने के भंडार अनुमानित 100 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले हुए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इनकी मात्रा लाखों टन तक हो सकती है. अगर पूरी तरह से पुष्टि हो जाती है, तो जबलपुर भारत के सबसे खनिज-समृद्ध क्षेत्रों में से एक बन जाएगा.

सोने के अलावा इन खनिजों का भी है भंडार

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार यहां सिर्फ सोने का भंडार नहीं है. उन्होंने कहा कि रासायनिक परीक्षणों से सोने के साथ-साथ तांबा और अन्य कीमती खनिजों की भी पुष्टि हुई है.

इन राज्यों में है सोने का भंडार

मिनिस्ट्री ऑफ माइंस के अनुसार, कर्नाटक, झारखंड, आंध्र प्रदेश, राजस्थान के साथ-साथ इन राज्यों में भी सोने का भंडार है. नीचे पूरी लिस्ट है.

राज्यगोल्ड रिजर्व (Primary) (टन में)कुल Resources (टन में)
आंध्र प्रदेश5.3047.17
झारखंड15.4315.43
कर्नाटक87.46251.17
मध्य प्रदेश8.258.25
महाराष्ट्र3.643.64
राजस्थान234.56234.56
तमिल नाडु1.001.00
उत्तर प्रदेश2.082.08
पश्चिम बंगाल0.650.65
Source – Ministry of Mines

यह भी पढ़ें: माइनिंग करने वाली कंपनी शेयरधारकों को देगी बोनस का तोहफा, दूसरी बार फ्री बांटेगी शेयर, स्‍टॉक ने पकड़ी रफ्तार