AI से फ्रॉड रोक रही सरकार, 1.36 करोड़ मोबाइल नंबर ब्लॉक, ‘संचार साथी’ ने पकड़वाए 5 लाख चोरी के फोन: सिंधिया

Telecom Ministry की तरफ से फ्रॉड और फर्जीवाड़े को रोकने की तमाम योजनाएं कारगर हो रही हैं. केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ज्यातिरादित्य सिंधिया के फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए अब तक 1.36 करोड़ मोबाइल नंबर ब्लॉक किए गए हैं. इसके अलावा संचार साथी पोर्टल की मदद से चोरी हुए 5 लाख मोबाइलों को पकड़ा गया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया Image Credit: x/@JM_Scindia

केंद्रीय दूसरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार 30 जुलाई को संसद में बताया कि सरकार लगातार टेलीकॉम फ्रॉड के खिलाफ सक्रिय है. इसके अलावा देश में टेलीकॉम टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट भी तेजी से हो रहे हैं. सरकार की तरफ से साइबर और टेलीकॉम फ्रॉड रोकने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी देते हुए सिंधिया ने कहा कि Know the Mobile Connections in Your Name सुविधा से अब तक 1.36 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन ब्लॉक कर दिए गए हैं.

कैसे काम कर रही सरकार?

सिंधिया ने बताया कि सरकार की तरफ से फ्रॉड को रोकने के लिए अलग-अलग स्तरों पर कई पहल की गई हैं. सरकार ने एक डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जिसमें 570 बैंक, 36 राज्यों की पुलिस, तमाम जांच एजेंसियों और टेलीकॉम सेवा देने वाली कंपनियों सहित 620 संस्थानों का नेटवर्क बनाया गया है. ये सभी मिलकर रियल टाइम में धोखाधड़ी से निपटने में मदद कर रहे हैं.

चोरों पर भारी पड़ रहा संचार साथी

सिंधिया ने बताया कि 16 मई, 2023 को लॉन्च किए गए संचार साथी पोर्टल से अब तक 5.5 लाख मोबाइल हेंडसेट को ट्रेस किया गया है. इसके अलावा 20 हजार से ज्यादा बल्क SMS सेंडर्स को ब्लॉक किया गया है. इसके साथ ही 24 लाख WhatsApp accounts को भी ब्लॉक किया गया है.

फ्रॉड रोकने में AI की मदद

सिंधिया ने बताया कि सरकार AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी से फ्रॉड की रोकथाम कर रही है. इसके लिए DoT ने AI आधारित ASTR सिस्टम और Fraud Risk Indicator (FRI) लागू किया है. इनके जरिये 82 लाख फर्जी कनेक्शन ऑटो-डिटेक्ट होकर बंद हो गए हैं. इसके अलावा 3.7 लाख यूजर्स को हाई-रिस्क लिस्ट में शामिल किया गया है. 3.04 लाख संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन को रोका गया है. इसके अलावा फ्रॉड से जुड़े 1.55 लाख बैंक अकाउंट्स को फ्रीज किया गया है. इसके साथ ही, 26 लाख रोमिंग कनेक्शन और 1.3 लाख स्कैम डिवाइस भी ब्लॉक किए गए हैं.

97% घटे स्पूफ कॉल्स

इसके साथ ही सिंधिया ने बताया कि इंटरनेशनल स्पूफ कॉल्स को रोकने के लिए नया सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसकी मदद से देश में आने वाले इंटरनेशनल स्पूफ कॉल की तादाद 97 फीसदी घट गई है. इस सॉफ्टवेयर ने पहले दिन ही 1.35 करोड़ स्पूफ कॉल को ब्लॉक किया था. अब हर दिन 3 लाख कॉल डिटेक्ट होते हैं.